/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/NEETESH-PSD-15.jpg)
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में जहां पर भारी बारिश का दौर जारी है वहीं पर आज राजधानी भोपाल में रातभर से शुरू बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है जहां पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी भारी बारिश हो रही है जिससे सड़कों पर जलभराव होने के साथ ही डैमो के गेट खोले गए।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी हुई सच
आपको बताते चलें कि, बीते दिन मौसम विभाग ने 14 अगस्त और 15 अगस्त को भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था वह सच हुआ है जहां पर जबलपुर, भोपाल और इंदौर में भारी से भारी बारिश हो रही है। इसके अलावा विभाग ने जताया था कि, भोपाल के आसपास के जिलों रायसेन, विदिशा और सीहोर में भारी बारिश का अलर्ट है। आगर-मालवा, देवास, मंदसौर और नीमच में भी अच्छी बारिश की संभावना है। डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी और मंडला में घनघोर बारिश जारी रहेगी इन जिलों में जमकर बारिश हो रही है जो थमने का नाम नहीं ले रही है।
24 घंटे में इतनी हुई बारिश
आपको बताते चलें कि, पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश मलाजखंड में और पचमढ़ी में 7-7 इंच हुई। मंडला में 5 इंच, सागर, सिवनी में 3-3 इंच, भोपाल और नरसिंहपुर में 2-2 इंच पानी गिरा। नर्मदापुरम, खजुराहो, उमरिया में डेढ़-डेढ़ इंच, सीधी, दमोह में एक-एक इंच, गुना, सतना, बैतूल, जबलपुर, नौगांव रीवा, ग्वालियर, रतलाम, धार, इंदौर, शिवपुरी और दतिया में जमकर बारिश हुई है जहां पर बैतूल और हरदा में बारिश के रिकॉर्ड टूट रहे है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें