भोपाल। प्रदेश में मानसून आने के बाद , सभी जिलों में मौसम का असर देखने को मिलने लगा है। राजधानी समेत कई जिलों में झमाझम बारिश भी देखने को मिल रही है। बुधवार को राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई । वहीं मौसम विभाग ने गुरुवार को अगले 24 घंटे में प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में बने ऊपरी हवा के चक्रवात और पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बने एक ऊपरी हवा के चक्रबात के कारण अरब सागर से नमी मिलने लगी है। इस नमी से बारिश का सिलसिला बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं रीवा संभाग में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
इन जिलों में हो सकती है बरिश
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है। रीवा, सागर संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। साथ ही चंबल, होशंगाबाद और भोपाल संभाग में भी बादलों की चमक गरज के साथ तेज बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के रीवा, शहडोल, भोपाल, होशंगाबाद संभाग के कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी भी जारी की है।
बता दें कि बीते दिनों से प्रदेश में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। मानसून से पहले ही कई जिलों में बारिश शुरू हो गई थी। वहीं अब मानसून भी पूरे प्रदेश में छा गया है।