Advertisment

भोपाल में जोरदार बारिश: MP के इन 21 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, जानें आपके यहां आज कैसा रहेगा मौसम

MP Weather Update: भोपाल समेत 6 से ज्यादा जिलों में जोरदार बारिश, विदिशा में सड़कों पर डेढ़ फीट पानी भरा, सतना में बिजली गिरने से 4 की मौत

author-image
BP Shrivastava
भोपाल में जोरदार बारिश: MP के इन 21 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, जानें आपके यहां आज कैसा रहेगा मौसम

हाइलाइट्स

  • भोपाल, ग्वालियर, विदिशा में तेज बारिश
  • अगले चार दिन झमाझम बारिश का अनुमान
  • प्रदेश के पूर्वी इलाके में सूखे जैसी स्थिति
Advertisment

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। राजधानी भोपाल में भी सुबह से बारिश हो रही है। आज मौसम विभाग ने प्रदेश के 21 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया  है। अगले 4 दिनों तक झमाझम बारिश होने के आसार हैं।

ग्वालियर, छिंदवाड़ा और गुना में जोरदार बारिश

प्रदेश में इसके अलावा राजगढ़, रायसेन, गुना, ग्वालियर, छिंदवाड़ा हरदा, बैतूल, सागर, सतना और बालाघाट में भी जोरदार बारिश हुई।

प्रदेश में अब तक औसतन 11.1 इंच यानी 282 मिमी बारिश हो चुकी है, जो मानसूनी कोटे की कुल बारिश का 30 फीसदी है।

Advertisment

एमपी में अगले 4 दिन होगी झमाझम बारिश

फिलहाल, मानसून ट्रफ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से आंधी-बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना है।

इस वजह से मध्यप्रदेश में अगले चार दिन तक झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1814556668484624590

इस वजह से बारिश का दौर जारी रहेगा

मौसम विभाग के मुताबिक 'मानसून ट्रफ गुना से होकर गुजर रही है। इधर एमपी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर भी है।

Advertisment

बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया एक्टिव है। इसके आगे बढ़ने की संभावना है। इस वजह से अगले कुछ दिन तक प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होगी।'

सतना में आकाशीय बिजली गिरने से 4 की मौत

सतना के जैतवारा थाना क्षेत्र में तुर्री गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो छात्रों की मौत हो गई। उनकी पहचान वरुण सिंह (17) आदर्श सिंह के रूप में हुई।

दोनों एक ही स्कूल में 11वीं के छात्र थे। स्कूल से छुट्‌टी के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। बारिश होने पर एक पेड़ के नीचे खड़े थे। तभी ये हादसा हो गया।

Advertisment

इधर, सतना के ही गलबल गांव में पुष्पेंद्र तिवारी (35) खेत में काम करते समय बिजली की चपेट में आ गया। उसकी मौत हो गई।

रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के करमऊ में जिवेंद्र पांडेय की गाज गिरने से मौत हो गई।

प्रदेश का पूर्वी हिस्सा सूखा, 19 प्रतिशत कम बारिश

मध्यप्रदेश में 21 जून को मानसून ने आमद दे दी थी। इसके बाद से तेज बारिश का दौर चल रहा है।

हालांकि, पूर्वी हिस्से में अभी भी सूखा जैसी स्थिति है। यहां 18% कम बारिश हुई है जबकि पश्चिमी हिस्से में 7% ज्यादा बारिश दर्ज की गई।

ओवरऑल बात करें तो अब तक प्रदेश में 6% बारिश कम हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार, अब तक एवरेज 11.8 इंच बारिश होनी चाहिए थी। इसके मुकाबले 11.1 इंच बारिश ही हुई है।

चूंकि अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट है इसलिए यह आंकड़ा बढ़ जाएगा।

भोपाल के बड़े तालाब में बढ़ा पानी का लेवल

publive-image

भोपाल और उसके आसपास पिछले 24 घंटे में तेज बारिश होने से राजधानी के बड़े तालाब में पानी का लेवल बढ़ गया है।

शुक्रवार सुबह तालाब में पानी का लेवल 1660.70 फीट पहुंच गया। जिसका स्तर दिनभर हुई बारिश के बाद और बढ़ गया है।

एक दिन में ही कोलार डैम में डेढ़ और केरवा डैम में ढाई फीट पानी बढ़ा है। हालांकि, कलियासोत डैम में मामूली पानी बढ़ा है।

कोलार डैम का लगातार बढ़ रहा वॉटर लेवल

शहर के आधे हिस्से की प्यास कोलार डैम बुझाता है। डैम का कुल वॉटर लेवल 1516.40 फीट है।

गुरुवार को सुबह पानी का लेवल 1484.61 फीट था, जो शुक्रवार सुबह तक 1486.25 फीट पर आ गया। यानी, डेढ़ फीट पानी बढ़ गया।

शनिवार को सुबह तक इसके लेवल में और इजाफा हो जाएगा। यानी अब कोलार डैम का पूरा भरने के लिए करीब 30 फीट पानी की ओर जरूरत है।

उम्मीद है यह आपूर्ति जुलाई के अंत तक हो जाएगी।

केरवा डैम में गुरुवार सुबह तक 1650.98 फीट पानी था, जो शुक्रवार सुबह 1653.41 फीट पहुंच गया। कलियासोत डैम में भी पानी बढ़ (MP Weather Update) गया है।

जुलाई में साढ़े 6 इंच पानी गिरा

भोपाल में जुलाई महीने की एवरेज बारिश 367.7 मिमी यानी 14.4 इंच है। 1 से 17 जुलाई तक भोपाल में साढ़े 6 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है।

जुलाई का कोटा पूरा होने में अब करीब 8 इंच पानी की और जरूरत है। इस सीजन में ओवरऑल 16 इंच से पानी गिर चुका है।

जुलाई के दूसरे पखवाड़े में तेज बारिश का ट्रेंड

पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो 10 साल में यह सबसे कम बारिश है। साल 2015 और 2022 में सबसे ज्यादा 33.6 इंच बारिश (MP Weather Update) हुई थी, जबकि 2020 में 6.1 इंच बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार जुलाई के दूसरे पखवाड़े में तेज बारिश का ट्रेंड है। इस बार भी ऐसा ही मौसम बना हुआ है।

जुलाई में 41 इंच बारिश का ओवरऑल रिकॉर्ड

जुलाई महीने में भोपाल में जमकर बारिश होती है। इस महीने में 1031.4 मिमी यानी 41 इंच के करीब बारिश होने का रिकॉर्ड है। इतनी बारिश साल 1986 में हुई थी। वहीं, 22 जुलाई 1973 को 24 घंटे में 11 इंच बारिश हुई थी।

यह भी अब तक का रिकॉर्ड है। इस बार 23 जून को मानसून ने आमद दी। अब तक की स्थिति में आंकड़े बेहतर है। सामान्य से 26% ज्यादा बारिश हो चुकी है।

भोपाल में इस साल 106 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। पिछली बार 18% कम यानी, 82% (30.9 इंच) बारिश हुई थी, जबकि भोपाल की सामान्य बारिश 37.6 इंच है।

ये खबर भी पढ़ें: दुकानदारों से जुड़ी बड़ी खबर: अब MP में भी दुकान पर लिखना होगा नाम और मोबाइल नंबर, विधायक ने उठाई आवाज, CM को लिखा पत्र

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें