Advertisment

MP Weather Update: फिर से शुरू हुआ बारिश का दौर ! आज जोरदार बारिश से सड़कों पर भरा पानी, 17 सितंबर तक हाई अलर्ट

बीती रात से चल रही बारिश से कई रास्तों ने नाले का रूप ले लिया तो वहीं पर नदी-तालाबों का जलस्तर बढ़ गया है। सुबह से हो रही बारिश के चलते लोग छाते और रेनकोट के साथ घर से निकले।

author-image
Bansal News
MP Weather Update: फिर से शुरू हुआ बारिश का दौर  ! आज जोरदार बारिश से सड़कों पर भरा पानी, 17 सितंबर तक हाई अलर्ट

MP Weather Update: आज बदलते मौसम के साथ राजधानी भोपास में एक बार फिर तेज बारिश की शुरूआत हुई जिसके चलते बीती रात से चल रही बारिश से कई रास्तों ने नाले का रूप ले लिया तो वहीं पर नदी-तालाबों का जलस्तर बढ़ गया है। सुबह से हो रही बारिश के चलते लोग छाते और रेनकोट के साथ घर से निकले।

Advertisment

मौसम विभाग के पूर्वानुमान

आपको बताते चलें कि, मौसम विभाग के अनुसार इस महीने बारिश के लिए प्रदेश में दो सिस्टम बने, हालांकि ज्यादा बारिश नहीं होने से जुलाई और अगस्त की तुलना में 15% बारिश भी नहीं हो सकी। जिसके चलते मौसम विभाग ने इस महीने ज्यादा बारिश नहीं होने की उम्मीद जताई थी। यहां पर मौसम विभाग ने आने वाली 17 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना जाहिर की है। बताते चलें कि, इंदौर में रात में करीब एक इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। अशोकनगर, नर्मदापुरम, शिवपुरी, छिंदवाड़ा में भी बारिश का सिलसिला जारी है।

बारिश इस महीने लेगी विदाई

आपको बताते चलें कि, मौसम विभाग के अनुसार बदलते मौसम के पीछे मुख्य वजह पश्चिमी विक्षोभ (पाकिस्तान से आने वाली हवाएं) का सक्रिय होना है। हवाएं लगातार आ रही हैं। इनके आने की वजह से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी हवाएं कमजोर होने लगती हैं। ऐसे में आगे ज्यादा बारिश की संभावना बहुत कम हो गई है। बताते चलें कि, मानसून की विदाई के साथ वाली अभी बारिश हो रही है।

Advertisment

जानें जिलों के हाल

उज्जैन में पिछले 24 घंटों में करीब एक इंच पानी गिरा। तेज बारिश की वजह से शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। रामघाट स्थित मंदिर आधे से ज्यादा डूब गए हैं। यहां बने छोटे पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। रायसेन में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं पर जबलपुर में बरगी डैम के 11 गेट खुले हुए हैं। लगातार पानी की आवक से नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।

weather update CG weather update weather news weather update today MADHYA PRADESH weather mp weather MP Weather Report weather weather today Weather Updates MP Weather News mp weather today mp weather update india weather update bhopal weather today Madhya Pradesh Weather Update mp weather forecast sindh weather update cg weather report today madhya pradesh weather report mp-cg weather report today mp-cg weather update live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें