/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Weather-Update-22.webp)
MP Weather Update
हाइलाइट्स
- साइक्लोन का एमपी में 4 दिन रहेगा असर
- गुरुवार को कुछ जिलों में अति भारी बारिश
- शुक्रवार से भारी बारिश का अलर्ट नहीं
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के 11 जिलों में आज यानी बुधवार, 29 अक्टूबर 2025 को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अगले चार दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा, लेकिन भारी बारिश वाले जिले कम हो जाएंगे। कुछ-कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार रहेंगे।
मध्यप्रदेश में पिछले सप्ताह से अरब सागर में एक्टिव डिप्रेशन और उत्तरी हिस्से में एक्टिव साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर है। जिस वजह से दक्षिण, पश्चिम और पूर्व में भारी बारिश की स्थिति बन रही है। इस बीच मोन्था तूफान का भी असर देखने को मिला है। हालांकि, प्रदेश में इसका इतना ज्यादा असर नहीं है, लेकिन इससे कुछ जिलों में तेज आंधी की संभावना है।
चार दिन प्रदेश में बारिश की संभावना
मंगलवार को मध्यप्रदेश के सात जिलों में बारिश दर्ज की गई, जबकि भोपाल और इंदौर में तेज आंधी का असर रहा। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, मौसम प्रणाली के कारण अगले चार दिनों तक प्रदेश में बारिश जारी रहने की संभावना है।
देखे मैप...
आज कहां-कैसी होगी बारिश
भोपाल मौसम विभाग के मुताबिक: अगले 24 घंटों के दौरान 11 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। जिसमें श्योपुर, मुरैना, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर में अधिकांश जगह भारी बारिश होगी। प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक का दौर बना रहेगा।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/HIK9cjaY-29-Oct-2025-MP-Map.webp)
गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025: प्रदेश के छह जिलों में अति भारी और 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जिन जिलों में अति भारी बारिश होना हैं, उनमें सतना, रीवा, मउगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर शामिल हैं। जबकि झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, पन्ना, दमोह, कटनी, मैहर, उमरिया, जबलपुर, डिंडोरी, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट में भारी बारिश होने का अनुमान है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/30-Oct-2025-MP-Map.webp)
शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025: प्रदेश के तीन जिलों में अधिकांश जगह भारी बारिश और पांच जिलों में कुछ-कुछ जगह गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार है। इनमें मउगंज, सीधी और सिंगरोली में भारी बारिश हो सकती है। जबकि झाबुआ, अलीराजपुर, धार, खरगोन, बड़वानी में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी का अनुमान है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/31-Oct-2025-MP-Map.webp)
शनिवार, 1 नवंबर 2025: प्रदेश के 12 जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार है। जिनमें झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Z69F7VjD-1-Nov-2025-MP-Map.webp)
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Katni BJP Leader Murder Case: कटनी में बीजेपी नेता नीलेश रजक हत्याकांड के दो आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Katni-BJP-Leader-Murder-Case.webp)
Katni BJP Leader Murder Case Update: कटनी में बीजेपी नेता की हत्या के मामले में दो आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर किया गया। दोनों के हाथ और पैर पर गोली मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। बीजेपी नेता के हत्याकांड के आरोपी अकरम खान और प्रिंस जोसेफ को देर रात में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें