Advertisment

MP Weather Update: आज से एमपी के भोपाल, इंदौर सहित 38 जिले होंगे जलमग्न, अरब सागर का स्ट्रॉन्ग सिस्टम हुआ एक्टिव

अरब सागर के ऊपर बना बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम मध्यप्रदेश में भी एक्टिव हो गया है। जिसके चलते मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित 38 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया है।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Forcast: करवट लेता मौसम, एमपी में कैसा रहेगा अगले 24 घंटों का हाल

भोपाल। MP Weather Update: अरब सागर के ऊपर बना बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम मध्यप्रदेश में भी एक्टिव हो गया है। जिसके चलते मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित 38 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया है। आने वाले तीन दिनों तक आईएमडी भोपाल ने भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बज्रपात की चेतावनी भी दी है।

Advertisment

mp-bhopal-weather-update

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट- MP Weather Update: 

भोपाल, धार, विदिशा, रायसेन, इंदौर, खरगोर, अलीराजपुर, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भारी बारिश का अलर्ट (MP Heavy Rain Alert)  है।

यहां हो सकती है हल्की बारिश -MP Weather Update:

बुरहानपुर, अलीराजपुर, धार, इंदौर, आगर-मालवा, नीमच, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, डिंडोरी, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, दमोह में हल्की बारिश हो सकती है।

आज से तीन दिन तक जारी रहेगी बारिश -MP Weather Update:

शुक्रवार यानि 7 जुलाई से प्रदेश के 38 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश होगी। जो आने वाले तीन दिन यानि 8 और 9 जुलाई को भी जारी रहेगी। इसमें एमपी के 60 प्रतिशत से ज्यादा जिले जलमग्न होंगे।

Advertisment

गुरूवार शाम को तेज हवाओं का दौर -MP Weather Update:

गुरूवार शाम से ही तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया था। साथ ही शाम 7:15 से अचानक बारिश शुरू हुई। तो वहीं आज शुक्रवार को भी सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा जमा हुआ है। साथ ही हवाएं भी लोगों को ठंड का अहसास करा रही हैं। हालांकि घरों के अंदर अभी भी उमस झेलनी पड़ रही है।

बीते 24 घन्टों एमपी में इतनी हुई बारिश- MP Weather Update:

पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन एवं शहडोल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर भोपाल तथा ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, सागर, रीवा एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं कहीं वर्षा हुई। बारिश के प्रमुख आंकड़ों की बात करें तो वर्षा के प्रमुख आंकडे टीकमगढ़ में 13, नागदा, भीमपुर में 11, बुरहानपुर में, सैलाना में 10, नरवर में 9, अनुपपुर में 8, अलीराजपुर, भगवानपुरा, धरमपुरी, टप्पा, जावरा, राजपुर में 6 सेमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग की चेतावनी- MP Weather Update: 

  • मौसम विभाग ने गरज चमक को लेकर सावधानियां भी जारी की हैं। जिसके अनुसार घर के अंदर रहें।
  • यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
  • सुरक्षित आश्रय लें।
  • पेड़ों के नीचे शरण न लें।
  • कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवारों का सहारा न लें।
  • इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।
  • तूफान के दौरान जल निकायों से तुरंत बाहर निकलें।
  • उन सभी वस्तुओं से दूर रहें जो बिजली का संचालन करती हैं।
  • तेज वर्षा के दौरान घर के अंदर रहें। खिड़किया और दरवाजे बंद करें।
  • यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
  • भारी वर्षा के समय सुरक्षित आश्रय लें।
  • पेड़ों के नीचे शरण न लें।
  • मौसम चेतावनी व सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करें।
Advertisment

एमपी में भारी बारिश के बाद प्रशासन अलर्ट, बाढ़ कंट्रोल रूम का फोन नंबर भी जारी- 

MP में भारी बारिश के बाद जिला प्रशासन एलर्ट गया है। इसके बाद राजधानी में बाढ़ नियंत्रण कक्ष को एक्टिव किया गया है, जिसके अनुसार अब 15 अक्टूबर तक बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम करेगा, इसमें फायर ब्रिगेड स्टेशन फतेहगढ़ में नियंत्रण कक्ष बनाया गया। तो वहीं भोपाल में बाढ़ और अतिवृष्टि से निपटने टीम तैनात रहेगी।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष के लिए दो अफसरों की नियुक्ति की गई है।

बाढ़ कंट्रोल रूम का फोन नंबर भी जारी-

बाढ़ से निपटने के लिए कंट्रोल रूम का फोन नंबर भी जारी कर दिया गया है।

0755-2540220 , 0755-2701401 और 0755-2542222

mp weather update, 7 july mp weather, today mp weather, mp weather forcast, भोपाल मौसम केंद्र, एमपी वेदर

Advertisment
mp weather update today mp weather mp weather forcast 7 july mp weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें