/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mp-2-2.jpg)
MP Weather Update: देशभर के कई राज्यों में भारी बारिश से हाहाकार की स्थिति बनी हुई है तो वहीं पर मध्यप्रदेश में भारी बारिश का असर फिर तेज होने वाला है जहां पर आज 14 अगस्त और 15 अगस्त को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किए है।
जानें क्या है मौसम का पूर्वानुमान
आपको बताते चलें कि, भोपाल मौसम केंद्र के अनुसार, वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि आज से बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने लगेगा। इसके कारण 14 और 15 अगस्त को प्रदेश भर में जोरदार बारिश का पूर्वानुमान है। भोपाल-इंदौर समेत 24 जिलों में भारी से भारी बारिश के आसार हैं। ऐसे में प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर, इंदौर, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, झाबुआ, देवास, अगर मालवा, शाजापुर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला और सीधी में अतिबारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अलावा कटनी, जबलपुर, सागर, मंदसौर, नीमच, बैतूल, हरदा और नर्मदापुरम हल्की से तेज बारिश हो सकती है।
अब तक इतनी हुई बारिश
आपको बताते चलें कि, दोपहर बाद भोपाल समेत कई शहरों में हल्की बौछारें पड़ीं। सीधी में सबसे ज्यादा 1 इंच बारिश हुई। दमोह, नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर, भोपाल, खजुराहो, सतना, ग्वलियर, नौगांव, मंडला, उज्जैन, सागर, इंदौर और बैतूल में भी कहीं-कहीं बारिश हुई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें