Advertisment

MP Weather Update: धूप-गर्मी और लू के बीच इन जिलों में हल्की बारिश, जानें मप्र के मौसम का हाल

MP Weather Report: 43°C पार पहुंचा तापमान, लू और गर्म रातों से राहत नहीं। बीते 24 घंटों के दौरान नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के कुछ हिस्सों में फुहारें पड़ीं, लेकिन बाकी प्रदेश में मौसम पूरी तरह सूखा और गर्म बना रहा।

author-image
Ashi sharma
MP Weather Update

MP Weather Update

MP Weather Update: मप्र में बढ़ती गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कहीं तेज धूप और लू ने हालात खराब कर दिए हैं, तो कहीं हल्की बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन राहत ज्यादा देर टिक नहीं रही।

Advertisment

बीते 24 घंटों के दौरान नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के कुछ हिस्सों में फुहारें पड़ीं, लेकिन बाकी प्रदेश में मौसम पूरी तरह सूखा और गर्म बना रहा।

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और तेज गर्मी और लू चलने की चेतावनी जारी की है, ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी हो गया है। वहीं धार, रतलाम, सागर, टीकमगढ़, दमोह और गुना जैसे जिलों में लू का असर रहा।

गर्म रातों ने भी लोगों की नींद उड़ा दी। धार, इंदौर, खंडवा, रीवा, सागर, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम और बैतूल में रात का तापमान सामान्य से काफी ज्यादा रहा।

Advertisment

अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं

राज्य के अधिकांश जिलों में दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया।

  • इंदौर, रीवा, जबलपुर और शहडोल संभागों में दिन का तापमान सामान्य से 2.1 से 2.9 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रहा।

  • जबकि भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर और सागर संभागों में यह बढ़त 3.1 से 4.6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज की गई।

रात का तापमान भी उछला

नर्मदापुरम, रीवा और शहडोल संभागों में न्यूनतम तापमान बीते दिन की तुलना में 2.7 से 3.5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया।

Advertisment
  • भोपाल, उज्जैन और सागर में यह सामान्य से 1.8 से 2.3 डिग्री तक अधिक रहा।

  • वहीं इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, रीवा और शहडोल में रात का तापमान सामान्य से 3.2 से 4.9 डिग्री तक अधिक दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट में नियम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई पूरी, सरकार की ये दलील

5 सबसे ठंडे शहर (न्यूनतम तापमान के अनुसार)

शहर (जिला)न्यूनतम तापमान (°C)
नरसिंहपुर19.2
नौगांव (छतरपुर)19.8
गिरवर (शाजापुर)20.5
मंडला20.7
अमरकंटक (अनूपपुर)20.8
Advertisment

5 सबसे गर्म शहर (न्यूनतम तापमान के अनुसार)

शहर (जिला)न्यूनतम तापमान (°C)
नर्मदापुरम27.6
खंडवा27.4
सागर27.3
शिवपुरी27.1
देवास (कन्नौद)26.9

5 सबसे अधिक अधिकतम तापमान वाले शहर

शहर (जिला)अधिकतम तापमान (°C)
गुना43.4
नर्मदापुरम43.2
रतलाम43.2
तालुन (बड़वानी)43.1
धार42.9

5 सबसे कम अधिकतम तापमान वाले शहर

शहर (जिला)अधिकतम तापमान (°C)
अमरकंटक (अनूपपुर)33.4
पचमढ़ी (नर्मदापुरम)34.8
मलाजखंड (बालाघाट)38.5
सीधी38.6
छिंदवाड़ा39.0
ये सावधानी जरूरी

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी तेज गर्मी और लू की चेतावनी दी है। लोगों से अपील की गई है कि:

  • दोपहर में बाहर निकलने से बचें

  • पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स लेते रहें

  • बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखें

  • छतरी, कैप और हल्के कपड़े पहनें

यह भी पढ़ें-न पीने को पानी, न खाने को भूसा-चारा, अरवलिया गौशाला में मृत पड़ीं 12 से ज्यादा गौमाता

मौसम अलर्ट hot weather latest weather update bhopal weather Madhya Pradesh Weather Update mp weather forecast Minimum temperature Weather News today मौसम समाचार बारिश की संभावना आज का तापमान temperature today न्यूनतम तापमान maximum temperature भोपाल मौसम मध्यप्रदेश मौसम अपडेट Indore Temperature Heatwave in MP Weather Alert MP एमपी तापमान रिपोर्ट लू का प्रभाव गर्मी का मौसम आज का मौसम एमपी अधिकतम तापमान इंदौर तापमान नर्मदापुरम मौसम जबलपुर मौसम रिपोर्ट मौसम की ताजा खबर एमपी गर्मी अपडेट आज की गर्मी मौसम विभाग रिपोर्ट MP temperature report summer weather rain chances in MP Narmadapuram weather Jabalpur weather report MP heat update IMD report
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें