हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी, लू के थपेड़ों ने बढ़ाई परेशानी
- IMD ने जारी किया लू का अलर्ट, अलगे 2 दिन पड़ेगी तेज गर्मी
- नौगांव में सबसे गर्म, 28 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार
MP Heatwave Alert: मध्य प्रदेश इन दिनों झुलसाने वाली गर्मी की चपेट में है। सूरज के तीखे तेवर और लू के थपेड़ों ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, पिछले तीन दिनों से गर्मी ने नौतपा जैसी स्थिति पैदा कर दी है। मंगलवार को प्रदेश के 28 शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया, जबकि नौगांव में पारा 46.1 डिग्री तक पहुंच गया, जो इस सीजन का सबसे अधिक तापमान है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन लू और तेज गर्मी के साथ ही कुछ जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। मानसून की एंट्री 15 जून के बाद संभावित है।
नौतपा जैसे हालात, गर्मी ने किया बेहाल
मध्य प्रदेश में पारा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को सुबह से ही तेज धूप छाई रही और दिनभर लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया। सुबह से ही राज्यभर में तेज धूप ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था। दोपहर होते-होते हालात बदतर हो गए और गर्म हवाओं (लू) ने जनजीवन को मुश्किल में डाल दिया।
11-12 जून को लू का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 11 और 12 जून को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, नीमच और मंदसौर में लू यानी हीट वेव लू चलने की प्रबल संभावना है। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत कई शहरों में तेज गर्मी रहेगी।
28 शहरों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान
मंगलवार को ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर और इंदौर सहित कुल 28 शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया। ग्वालियर 44.6 डिग्री, भोपाल 43.4 डिग्री, उज्जैन 43, जबलपुर 42.5 और इंदौर में 40.4 डिग्री रहा। छतरपुर जिले का नौगांव से सबसे गर्म रहा, जहां पारा सबसे ज्यादा 46.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कौन-कौन से शहर हुए गर्मी से बेहाल?
- नौगांव: 46.1°C
- नर्मदापुरम: 45.9°C
- गुना और खजुराहो: 45.4°C
- टीकमगढ़: 45.2°C
- सागर: 45°C
- ग्वालियर: 44.6°C
- भोपाल: 43.4°C
- उज्जैन: 43°C
- जबलपुर: 42.5°C
- इंदौर: 40.4°C
राज्य में केवल पचमढ़ी ऐसा एकमात्र स्थान रहा, जहां तापमान अपेक्षाकृत कम (37.4°C) दर्ज किया गया।
अभी और बढ़ेगा पारा
- ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और सागर संभाग के जिलों में 11-12 जून को लू का अलर्ट
- जिन जिलों में बारिश नहीं होगी, वहां तापमान में और इज़ाफा हो सकता है।
- कुछ शहरों में तापमान 47 डिग्री तक पहुंचने की संभावना
- कुछ स्थानों पर 50 किमी/घंटा की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना
कैसा रहेगा अगले 48 घंटे का मौसम?
IMD ने चेतावनी दी है कि 11 और 12 जून को ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और सागर संभाग में लू चलेगी। इसके साथ ही कुछ जिलों में आंधी-बारिश भी हो सकती है। कुछ जिलों में राहत देने वाली हल्की बारिश भी देखने को मिली है। छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर और शहडोल जैसे पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को बालाघाट, डिंडौरी, इंदौर, उज्जैन, शहडोल, अनूपपुर, मंडला में गरज-चमक के साथ बारिश हुई थी।
ये खबर भी पढ़ें… Ladli Behna Yojana: सीएम मोहन बोले- लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर मिलेगा बोनस, महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा
43 दिन चला बारिश का दौर, फिर लौटी तपिश
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में 26 अप्रैल से लेकर 7 जून तक लगातार 43 दिनों तक कहीं न कहीं बारिश या आंधी चलती रही। रविवार (8 जून) को इस क्रम में एक दिन का ब्रेक आया, लेकिन सोमवार को फिर से इंदौर, खरगोन, बालाघाट और डिंडौरी में हल्की बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को भी कुछ इलाकों में बूंदाबांदी और मौसम में बदलाव देखने को मिला।
मानसून 15 जून के बाद करेगा एंट्री
अभी तक मानसून महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के आसपास ही ठहरा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3-4 दिन तक इसके आगे बढ़ने की संभावना कम है। ऐसे में मध्य प्रदेश में मानसून के 15 जून के बाद प्रवेश की संभावना जताई जा रही है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Police Bharti Scam: भर्ती परीक्षा में सॉल्वर बिठाने के लिए ऐसे किया फर्जीवाड़ा, सिस्टम में चूक के लिए कौन जिम्मेदार?
MP Police Constable Exam Scam Case Update: मध्य प्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2023 में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद मामले में लगातार जांच जारी है। अब तक प्रदेश के 8 जिलों में 21 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। इस परीक्षा में फर्जी तरीके से शामिल होने वाले 22 अभ्यार्थियों पर कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…