Advertisment

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में आज से चलेगी हीट वेव, अलर्ट जारी, कई जिलों में 42 डिग्री के ऊपर पहुंचा तापमान

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में गर्मी ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। 16 अप्रैल से कई जिलों में हीट वेव चलेगी। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

author-image
Rahul Garhwal
MP Weather Update heat wave alert imd aaj ka mousam Bhopal Gwalior Jabalpur

हाइलाइट्स

  • MP में आज से चलेगी हीट वेव
  • कई जिलों में 40 डिग्री के ऊपर तापमान
  • कुछ जिलों में हो सकती है बूंदाबांदी
Advertisment

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में गर्मी का प्रकोप अब और तेज होने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 16 अप्रैल से राज्य के कई जिलों में लू चलने की संभावना है। खासतौर से ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर और चंबल संभाग में हीट वेव का असर ज्यादा देखने को मिलेगा। इससे पहले मंगलवार को भी कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था।

MP में सबसे ज्यादा तापमान

रतलाम में पारा सबसे ज्यादा 42.2 डिग्री दर्ज किया गया।

धार और नर्मदापुरम में 41.2 डिग्री तापमान रहा।

खंडवा में 41.1 डिग्री और शाजापुर और नरसिंहपुर में 40.6 डिग्री तापमान रहा।

उज्जैन में 40.8 डिग्री, इंदौर में 40.1 डिग्री और भोपाल में 39.5 डिग्री तापमान रहा।

Advertisment

ग्वालियर का तापमान 37.7 डिग्री और जबलपुर का तापमान 38.6 डिग्री रहा।

कुछ जिलों में हो सकती है हल्की बारिश

मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है। रतलाम के सैलाना में मंगलवार को हल्की बूंदाबांदी हुई। तापमान में हल्की गिरावट देखी गई।

आज से हीट वेव का अलर्ट

MP heat wave

MP के मौसम विभाग के मुताबिक आज 16 अप्रैल से कई जिलों में हीट वेव चलेगी। 11 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। 17 और 18 अप्रैल को भी गर्म हवाएं चलेंगी।

लू से बचने के 5 उपाय

धूप में निकलने से बचें (12 बजे से 4 बजे के बीच)

ये समय सबसे गर्म होता है, कोशिश करें कि घर के अंदर रहें।

खूब पानी और तरल चीजें पिएं

नींबू पानी, नारियल पानी, बेल का शरबत, छाछ, ताकि शरीर हाइड्रेटेड रहे।

ढीले-ढाले, हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें

ये कपड़े शरीर को ठंडा रखते हैं और पसीना जल्दी सूखने देते हैं।

सिर और चेहरे को ढकें

धूप में बाहर निकलते समय टोपी, स्कार्फ या छाता जरूर इस्तेमाल करें।

फल और हल्का भोजन खाएं

ताजे फल जैसे तरबूज, खीरा और हल्का खाना लू से लड़ने में मदद करता है।

मध्यप्रदेश कैबिनेट मीटिंग के बड़े फैसले: लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी, किसानों की आय बढ़ाने अन्नदाता मिशन को मंजूरी

Advertisment

MP Cabinet Meeting Decisions: मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। सीएम मोहन यादव की अगुवाई में कैबिनेट ने कई बड़े फैसले हुए। मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी। ये जारी रहेगी। वहीं सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए कैबिनेट ने अन्नदाता मिशन को मंजूरी दी है। कैबिनेट मीटिंग के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अहम फैसलों की जानकारी दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

mp weather update mp weather forecast imd weather update Bhopal Temperature gwalior temperature jabalpur temperature aaj ka mousam MP Heatwave Alert Madhya Pradesh heatwave 2025 Gwalior Chambal heat Ratlam weather update MP heat wave
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें