भोपाल। प्रदेश के कई जिलों में MP Weather Update शुक्रवार का दिन बारिश के नाम रहा। गुरुवार तड़के रात से ही बारिश का दौर शुरू हो गया। जिसके बाद राजधानी में करीब डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भी प्रदेश के 14 जिलों में गरज—चमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट और ग्वालियर चंबल संभाग के इलाकों में ओले की संभावना जताते हुए औरेंज अलर्ट जारी किया है।
18 साल की सबसे ज्यादा बारिश
विशेषज्ञों की मानें तो बीते 24 घंटों में हुई जनवरी माह की यह बारिश बीते 18 सालों की साल के इस महीने की रिकार्ड तोड़ बारिश है। इससे पहले 2004 में 6 जनवरी को राजधानी इतनी भीगी थी। अभी बन रहे दो सिस्टम ले जनवरी को इस कदर भिगो दिया है। आने वाले दो दिनों में मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। यानि इसी तरह का मौसम प्रदेशवासियों को झेलना पड़ेगा।
मौसम एक नजर —
- आज भोपाल में येलो अलर्ट
- मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी
- राजधानी सहित 14 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
- गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना
- राजधानी में 18 साल बाद जनवरी में गिरा सबसे ज्यादा पानी
- 2004 में 6 जनवरी को इतनी भीगी थी राजधानी
- कल डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई
- दो सिस्टम, जिन्होंने जनवरी को भिगो दिया
- उत्तर भारत पहुंचे वेस्टर्न डिस्टरबेंस
- राजस्थान के पास बने इंड्यूज़ साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर
- शनिवार को भी भोपाल सहित 14 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
- गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना