/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-news-14-1-1.jpg)
जबलपुर। MP Weather Update: मप्र में रविवार की सुबह से उमरिया और जबलपुर में बारिश हुई। जबलपुर के बरगी के अंतगर्त आने वाले सोहड़ गांव में ओले भी गिरे। बताया गया कि सोहड़ गांव में 2 मिनट तक ओले बरसे। वहीं सिवनी और मंडला में भी बारिश के साथ करीब 4 मिनट तक ओले गिरे।
फसलों को हुआ नुकसान
बेमौमस बारिस और ओलावृष्टि से यहां की फसलों को नुकसान हुआ है। इन जिलों के अलावा नर्मदापुरम,अनूपपुर, मंडला और बालाघाट भी बारिश हुई। इन जिलों में शनिवार रात से ही बारिश शुरु हो गई।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/02/11/whatsapp-image-2024-02-11-at-105716-am_1707629749.jpeg)
अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार
मप्र में मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश और आंधी चलने की संभावना जताई है। साथ ही जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में 30 से 40 किमो. तक हवाएं चलने की भी बात मौमस विभाग ने कही है। कहा गया है कि 14 फरवरी से ठंड फिर से बढ़ेगी। रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट हो सकती है।
इस वजह से हो रही बारिश
मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश का कहना है कि फिलहाल दक्षिणी गुजरात के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है, साथ ही ट्रफ लाइन भी गुजर रही है, इसी वजह से मप्र में बारिश हो रही है।
सबसे कम तापमान दतिया का
शनिवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान दतिया का रहा। यहां पर न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। पचमढ़ी में 13.4 डिग्री, सिवनी में 15.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/02/11/whatsapp-image-2024-02-11-at-110614-am_1707631190.jpeg)
मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को ट्रफ लाइन की वजह से दक्षिणी-पूर्वी हवाएं स्ट्रॉन्ग हैं। नर्मदापुरम, जबलपुर और शहडोल संभाग में बारिश हो सकती है। 12 फरवरी यानी सोमवार को भी इन जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं।
दो दिन बार 13 फरवरी से ये सिस्टम कम होगा, हालांकि रीवा और सागर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से माध्यम के आसार हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें