Advertisment

MP Weather Update: जबलपुर संभाग में गिरे ओले, नर्मदापुरम और अनूपपुर में बारिश, अगले 3 दिनों तक बारिश के साथ आंधी चलने की संभावना

MP Weather Update: जबलपुर संभाग में गिरे ओले, नर्मदापुरम और अनूपपुर में बारिश, अगले 3 दिनों तक बारिश के साथ आंधी चलने की संभावना

author-image
Agnesh Parashar
MP Weather Update: जबलपुर संभाग में गिरे ओले, नर्मदापुरम और अनूपपुर में बारिश, अगले 3 दिनों तक बारिश के साथ आंधी चलने की संभावना

जबलपुर। MP Weather Update: मप्र में रविवार की सुबह से उमरिया और जबलपुर में बारिश हुई। जबलपुर के बरगी के अंतगर्त आने वाले सोहड़ गांव में ओले भी गिरे। बताया गया कि सोहड़ गांव में 2 मिनट तक ओले बरसे। वहीं सिवनी और मंडला में भी बारिश के साथ करीब 4 मिनट तक ओले गिरे।

Advertisment

    फसलों को  हुआ नुकसान

बेमौमस बारिस और ओलावृष्टि से यहां की फसलों को नुकसान हुआ है। इन जिलों के अलावा नर्मदापुरम,अनूपपुर, मंडला और बालाघाट भी बारिश हुई। इन जिलों में शनिवार रात से ही बारिश शुरु हो गई।

जबलपुर के बरगी में रविवार सुबह ओले गिरे।

    अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार

मप्र में मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश और आंधी चलने की संभावना जताई है। साथ ही जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में 30 से 40 किमो. तक हवाएं चलने की भी बात मौमस विभाग ने कही है। कहा गया है कि 14 फरवरी से ठंड फिर से बढ़ेगी। रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट हो सकती है।

    इस वजह से हो रही बारिश

मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश का कहना है कि फिलहाल दक्षिणी गुजरात के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है, साथ ही ट्रफ लाइन भी गुजर रही है, इसी वजह से मप्र में बारिश हो रही है।

Advertisment

    सबसे कम तापमान दतिया का

शनिवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान दतिया का रहा। यहां पर न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। पचमढ़ी में 13.4 डिग्री, सिवनी में 15.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

सिवनी जिले में आज तड़के 4 बजे बारिश के साथ ओले गिरे।

मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को ट्रफ लाइन की वजह से दक्षिणी-पूर्वी हवाएं स्ट्रॉन्ग हैं। नर्मदापुरम, जबलपुर और शहडोल संभाग में बारिश हो सकती है। 12 फरवरी यानी सोमवार को भी इन जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं।

दो दिन बार 13 फरवरी से ये सिस्टम कम होगा, हालांकि रीवा और सागर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से माध्यम के आसार हैं।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें