Advertisment

MP Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्से में होगी जमकर बरसात, ग्वालियर समेत 8 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है। फिलहाल कोई मजबूत मानसूनी सिस्टम नहीं, लेकिन ट्रफ लाइन सक्रिय है। मौसम विभाग ने सोमवार को कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

author-image
Vikram Jain
MP Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्से में होगी जमकर बरसात, ग्वालियर समेत 8 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट

हाइलाइट्स

  • ग्वालियर समेत 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी।
  • इन जिलों में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट।
  • मध्यप्रदेश में अब तक औसतन 28.4 इंच बारिश।
Advertisment

Madhya Pradesh Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश के कुछ दिनों की राहत के बाद मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, दतिया, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जैसे जिलों में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन इलाकों में अगले 24 घंटे में साढ़े चार इंच तक पानी गिर सकता है। इससे पहले रविवार को भी इन क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश होती रही। वहीं, उत्तरप्रदेश में यमुना नदी के जलस्तर में वृद्धि के चलते एमपी के चित्रकूट में मंदाकिनी नदी उफान पर आ गई। नतीजतन, सैकड़ों दुकानों में पानी भर गया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अब तक प्रदेश में औसतन 28.4 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 9 इंच अधिक है।

8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मध्यप्रदेश में इस समय कोई मजबूत मानसूनी सिस्टम सक्रिय नहीं है, लेकिन उत्तर भाग में ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की हलचल से मौसम प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, इसका असर प्रदेश के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है। खासतौर पर ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में सोमवार को भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में अगले 24 घंटे में लगभग 4.5 इंच तक पानी गिरेगा।

आज गुना-शिवपुरी जाएंगे सीएम मोहन

इस बार ग्वालियर-चंबल संभाग में मानसून ने जबरदस्त तबाही मचाई है। लगातार तेज बारिश और बाढ़ के चलते कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। हालात इतने बिगड़े कि सेना को राहत और बचाव कार्यों के लिए मैदान में उतरना पड़ा। बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर सरकार गंभीर बनी हुई है।

Advertisment

publive-image

बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री

बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज गुना और शिवपुरी का दौरा करेंगे। दोपहर 2 बजे वे गुना के लिए रवाना होंगे। जहां ग्राम पड़ोरा में चल रहे राहत कार्यों का जायजा लेंगे। शाम 4 बजे ग्राम पचावली पहुंचकर प्रगति की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री पुनर्वास की गति को तेज करने के निर्देश भी दे सकते हैं।

publive-image

ये खबर भी पढ़ें...पीड़ितों को 8 दिन में मुआवजा नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन, गुना पहुंचे जीतू पटवारी ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

श्योपुर में सबसे ज्यादा बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को श्योपुर जिले में सबसे अधिक करीब 2 इंच बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा सागर और सतना में लगभग आधा इंच बारिश हुई। भोपाल, सीहोर, ग्वालियर, शिवपुरी, रतलाम, रीवा, टीकमगढ़ और बालाघाट जैसे जिलों में हल्की फुहारें पड़ीं। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

Advertisment

publive-image

कई जिलों में भारी बारिश के आसार

मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्र के अनुसार, इस समय साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन मध्यप्रदेश के ऊपर सक्रिय हैं।अगले 24 घंटे के बाद सिस्टम का असर तेज बारिश के रूप में कई जिलों में देखने को मिलेगा, कई जिलों में तेज बारिश शुरू हो सकती है। MID अपडेट के अनुसार अगले 48 घंटों में ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के जिलों में मूसलधार बारिश की संभावना है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की उम्मीद है।

आज इन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने आज सोमवार को मध्यप्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर करीब 4.5 इंच तक बारिश होने की संभावना जताई गई है।

  • इन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट: ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर
  • अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना: राज्य के बाकी जिलों में भी हल्की बारिश के साथ गरज-चमक का दौर बना रह सकता है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है।
Advertisment

publive-image

5 अगस्त का मौसम अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक, 5 अगस्त (मंगलवार) को मध्यप्रदेश में बारिश के तेज होने के आसार हैं।

तीन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट: ग्वालियर, भिंड, मुरैना। इन जिलों में अगले 24 घंटों में करीब 4.5 इंच तक बारिश होने की संभावना है। लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

अन्य जिलों में कैसा रहेगा मौसम: प्रदेश के अन्य हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। किसानों और यात्रियों को मौसम पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।

कई जिलों में 50% तक ज्यादा बारिश

मध्यप्रदेश में इस मानसून में अब तक सामान्य से ज्यादा पानी बरस चुका है। 16 जून को मानसून की दस्तक के बाद से अब तक प्रदेश में औसतन 28.4 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि सामान्य बारिश का आंकड़ा 19 इंच होना चाहिए था। यानी 9.4 इंच अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है। अब तक के दो महीनों में प्रदेश में औसतन 76% बारिश पूरी हो चुकी है।

इन जिलों में पूरा हुआ बारिश का कोटा

ग्वालियर, राजगढ़, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मुरैना और श्योपुर ऐसे जिले हैं, जहां बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। इनमें से गुना, टीकमगढ़ और निवाड़ी में सबसे ज्यादा बारिश हुई है।

इन इलाकों में बारिश कम

वहीं, इंदौर में अब तक सबसे कम बारिश हुई है। उज्जैन संभाग की स्थिति भी संतोषजनक नहीं है। भोपाल और जबलपुर जैसे प्रमुख जिलों में भी केवल आधी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
mp weather MP news mp weather update MP Heavy Rain Alert dam overflow mp rain alert gwalior weather today Madhya Pradesh Monsoon 2025 MP rain orange alert Chitrakoot Rain Tikamgarh rainfall Heavy Rainfall Warning MP Mandakini River Flood MP Flood Situation Guna Rainfall
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें