MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अगले 2 दिनों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। IMD, भोपाल (MP Weather Update) की मौसम विभाग की वरिष्ठ मौसम अधिकारी ने बताया कि अभी एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय है। वहीं साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम और ट्रफ लाइन से गुजर रही है। जिसकी वजह से मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
इन 12 जिलों में हो सकती हैं बारिश
मौसम विभाग (MP Weather Update) की माने तो रविवार 28 अप्रैल को बैतूल, सिवनी, छिंदवाडा समेत 12 जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। जबकि इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलती रहेंगी। उन्होंने ये भी बताया कि प्रदेश के पश्चिम हिस्से में आने वाले जिले मालवा, निमाड़, ग्वालियर, चंबल में गर्मी का सितम जारी रहेगा। वहीं बता दें कि शनिवार 27 अप्रैल को खंडवा सबसे गर्म जिला रहा था।
2 से 3 डिग्री तापमान बढ़ेगा
मौसम विभाग (MP Weather Update) के अनुसार 28 और 29 अप्रैल को हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। हालांकि हल्कि बारिश होने के बावजूद प्रदेश वासियों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। बता दें कि हल्की बारिश के बाद भी प्रदेश में तापमान में 2 से 2 ड्रिगी की बढ़ोतरी हो सकती है।
28 अप्रैल को यहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग (MP Weather Update) के मुताबिक 28 अप्रैल को बैतूल, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट और छिंदवाड़ा में बारिश हो सकती है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। जबकि नर्मदापुरम, रायसेन, दमोह, नरसिंहपुर, डिंडोरी और सागर में यलो अलर्ट है।
29 अप्रैल को इस जिलों में मेघा
28 अप्रैल के बाद 29 अप्रैल को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश (MP Weather Update) की संभावनाएं जताई जा रही हैं। जिसमें छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बालाघाट और मंडला में हल्की बारिश हो सकती है। बता दें कि मंडला को छोड़कर बाकी इन जिलों में लगातार दो दिन बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- Power Cut in Bhopal: MP नगर, होशंगाबाद रोड समेत 20 क्षेत्रों में सप्लाई बंद रहेगी, गोविंदपुरा-सागर रॉयल में भी असर
लगातार 8 दिन से हो रही है बारिश
अप्रैल महीने में बारिश (MP Weather Update) के कई रिकॉर्ड ध्वस्त हुए हैं। राजधानी भोपाल में लगभग पौने 2 इंच बारिश हुई हैय़ जबकि अप्रैल में लगातार 11 दिन तक बारिश होने का रिकॉर्ड बना है।
7 अप्रैल से 17 अप्रैल तक मध्यप्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। वहीं, एक बार फिर प्रदेश में बारिश (MP Weather Update) हो रही है। बता दें कि प्रदेश में पिछले 7 दिन से बारिश हो रही है। 28-29 अप्रैल तक बारिश होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- इंदौर मंडी भाव: एक बार फिर गिरा सोना-चांदी का भाव, सोयाबीन तेल के रेट में भी आएगी कमी! जानें मंडी का भाव
ये भी पढ़ें-