Advertisment

MP Weather Update: जून में मई माह जैसी गर्मी, छतरपुर सबसे ज्यादा गर्म, भोपाल भी तपा, अगले दो दिन लू का अलर्ट

MP Weather Forecast Update: मध्यप्रदेश में एक बार फिर भीषण गर्मी ने दस्तक दी है। आंधी-बारिश थमते ही सूरज के तेवर तीखे हो गए हैं। कई शहरों में तापमान 45 डिग्री पार कर गया है। मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल अंचल में लू का अलर्ट जारी किया है। वहीं, मानसून की रफ्तार भी फिलहाल रुकी हुई है। मंगलवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में दिन का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

author-image
sanjay warude
MP Weather Forecast Update (2)

MP Weather Forecast Update (2)

MP Weather Forecast Update: मध्यप्रदेश में एक बार फिर भीषण गर्मी ने दस्तक दी है। आंधी-बारिश थमते ही सूरज के तेवर तीखे हो गए हैं। कई शहरों में तापमान 45 डिग्री पार कर गया है। मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल अंचल में लू का अलर्ट जारी किया है।

Advertisment

वहीं, मानसून की रफ्तार भी फिलहाल रुकी हुई है। मंगलवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में दिन का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम वैज्ञानिक डॉ दिव्या ई सुरेंद्रन के अनुसार, मंगलवार को भी लगभग पूरे प्रदेश में गर्मी का असर रहेगा। प्रदेश के ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में लू चलेगी। जिससे ग्वालियर, सागर सहित भिंड, मुरैना, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर सहित 11 जिले प्रभावित होंगे। 15 जून तक मानसून आने का अनुमान

खजुराहो में सबसे ज्यादा पारा 45.8 डिग्री

मध्यप्रदेश के 7 शहरों में तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंचा है। छतरपुर जिले का खजुराहो सबसे गर्म रहा। यहां का पारा 45.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं भोपाल में पारा 43.4, जबलपुर में 42.6, उज्जैन में 42 और इंदौर में 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

एमपी के 24 शहरों में पारा 40 डिग्री से अधिक

प्रदेश के 24 शहरों में तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक रहा। दमोह, सतना, शाजापुर, शिवपुरी, सीधी, रीवा, मलाजखंड, उमरिया, रतलाम, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला सहित अन्य जिलों में पारा 45.5 डिग्री सेल्सियस तक रहा।

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें: Bhopal Power Cut: भोपाल में मंगलवार को प्रगति नगर, गौतम नगर समेत 50 से अधिक इलाकों में सात घंटे तक बिजली कटौती

15 जून तक MP में प्रवेश कर सकता है मानसून

मंगलवार को कहीं भी आंधी और बारिश का अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिन में मानसून आगे बढ़ने की संभावना कम है। पिछले करीब दो सप्ताह से मानसून महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में ठहरा है। 15 जून तक मानसून एमपी में प्रवेश कर सकता है।

मैप से जानें 4 दिन कैसा रहेगा एमपी का मौसम

MP Weather Update

MP Weather Update

MP Weather Update

MP Weather Update

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

हनीमून पर शिलांग नहीं जाना चाहता था Raja: Sonam ने बुक कराए जाने के टिकट, लेकिन वापसी के नहीं

Indore Husband Wife Missing Case Update

Indore Missing Couple Shillong Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या को लेकर अब परिवार के बयान सामने आने लगे हैं। राजा (Raja) की मां उमा रघुवंशी (Uma Raghuvanshi) ने बताया कि राजा (Raja) शुरू में कहीं जाने को तैयार नहीं था क्योंकि वह अपने काम में व्यस्त था। लेकिन सोनम (Sonam) ने कामाख्या देवी (Kamakhya Devi) के दर्शन () के नाम पर टिकट बुक (Ticket Book) करा लिया। आश्चर्य तब हुआ जब सोनम (Sonam) ने वापसी का टिकट (Return Ticket) नहीं कराया। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

mpnews Local hindinews bhopalnews indorenews MPWeatherUpdate forecastheatwavealert june10heatwave
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें