MP Weather Update: प्रदेश में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। पूरे प्रदेश में आग उगलती गर्मी (MP Weather Update) ने कहर बरसा रखा है। बीते दिन मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में मौसम का मिजाज बदला जरूर था, लेकिन एक बार फिर चिलचिलाती धूप लोग परेशान होने लगे हैं।
कल का दिन मध्य प्रदेश (MP Weather Update) के लिए किसी भठी की तरह गर्म रहा था। बीते दिन पूरे मध्य प्रदेश का तापमान 45 डिग्री के आस पास रहा था। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार, 23 मई को भी प्रदेश में गर्मी का सितम जारी रहेगा।
मध्य प्रदेश में जारी रहेगा गर्मी का कहर
मौसम विभाग ने अनुमान (MP Weather Update) ने जताया है कि प्रदेशवासियों को आज शाम तक गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है। दरअसल कुछ जिलों में 23 मई की शाम तेज हवाएं और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई जा रही है।
Weather Update: प्रचंड गर्मी से बेहाल MP, 27 मई से पारा होगा कम, इंदौर में आज हल्की बारिश की संभावना https://t.co/lgFFkr7u5O via @mediawalaindore@weatherchannel @weatherindia @WeatherNation @IndiaWeatherMan @weathernetwork @breakingweather @RamzPuj @balaji25_t
— मीडियावाला (@mediawalaindore) May 23, 2024
बैतूल, पांढुर्ना, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी में शाम तक हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। जबकि बाकी के जिलों गर्मी का कहर पहले की तरह ही जारी रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार बुंदेलखण्ड में आज का तापमान 47 डिग्री के पास जा सकता है।
प्रदेश में लू का अलर्ट
प्रदेश में सुबह से ही तेज गर्मी के कारण रातें भी गर्म हो रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार 24 और 25 मई से पूरे प्रदेश में तेज लू चल सकती है।
तेज लू चलने का अनुमान
मौसम विभाग (MP Weather Update) ने मुताबिक, गुरुवार को कुछ जिलों में तीव्र लू और कुछ में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। दतिया, भिंड. मुरैना और निवाड़ी में तेज लू चल सकती है। वहीं, धार, रतलाम, मंदसौर, नीमच, सतना, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और मैहर में लू चलने का अलर्ट जारी किया है।
इनके अलावा राजगढ़ और शयोपुर जिले में भी लू चल की संभावनाए जताई जा रही हैं। जबकि ग्वालियर में कुछ-कुछ स्थानों पर तेज लू चल सकती है, माना जा रहा है कि यहां पर 40 से 50 किमी की स्पीड से तेज हवाएं चलने और वज्रपात होने की चेतावनी भी जारी की गई है। वहीं, कुछ जिलों में मौसम विभाग ने हल्की बारिश होने की भी उम्मीद जताई है। बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से यकीनन थोड़ी बहुत राहत जरूर मिलेगी।
इन शहर में रहेगा गर्मी का कहर
- खण्डवा- 44.5 डिग्री
- रतलाम- 45 डिग्री
- धार- 44.9 डिग्री
- खरगौन- 44.5 डिग्री
- खजुराहो- 44.2 डिग्री
- दमोह- 44.8 डिग्री
ये भी पढ़ें- Ujjain News: महाकालेश्वर मंदिर पुरोहित समिति अध्यक्ष अशोक शर्मा का निधन, दर्शन के दौरान बिगड़ी तबीयत
ये भी पढ़ें- Congress ने ढूंढा बम: अक्षय कांति के पीछे पड़ी कांग्रेस, पुलिस कमिश्नर को बताया ठिकाना; बोले फरारी में बीजेपी का हाथ