Advertisment

MP Weather Update: धनतेरस पर इंदौर-खंडवा में बरसे बादल, भोपाल में भी नहीं खिली धूप, दिवाली पर कैसा रहेगा मौसम!

MP Weather Update: धनतेरस पर इंदौर-खंडवा में बारिश, भोपाल में दिनभर बादल, तापमान 1.8 डिग्री गिरा।

author-image
Wasif Khan
Indore Truck Accident Update: इंदौर में रिश्वत लेकर ट्रक को एंट्री देने वाला ASI राम अवतार दीक्षित बर्खास्त

हाइलाइट्स

  • धनतेरस पर इंदौर-खंडवा में बारिश से ठंड बढ़ी

  • भोपाल में दिनभर बादल, तापमान 1.8 डिग्री गिरा

  • एमपी में दिवाली पर मौसम साफ रहने के आसार

Advertisment

MP Weather Update: धनतेरस के दिन मध्यप्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली। शनिवार (18 अक्टूबर) को इंदौर और खंडवा में तेज बारिश (Rain) हुई, जबकि बैतूल में भी हल्की फुहारें पड़ीं। राजधानी भोपाल में पूरे दिन बादल छाए रहे, जिससे दिन के तापमान में 1.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम के इस बदले मिजाज ने लोगों को नवंबर से पहले ही ठंड का एहसास करवा दिया।

कई जिलों में बारिश से तापमान में गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है। भोपाल, शाजापुर और धार में हल्की बारिश (Light Rain) हुई। इंदौर और खंडवा में बारिश का दौर दोपहर तक जारी रहा। शुक्रवार (17 अक्टूबर) रात ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 20 डिग्री से ऊपर रहा, जबकि छतरपुर जिले के नौगांव में पारा 15 डिग्री तक गिरा। वहीं, दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर और खजुराहो में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दक्षिणी जिलों में बूंदाबांदी की संभावना है। हालांकि, रविवार (19 अक्टूबर) और सोमवार (20 अक्टूबर) को मौसम साफ रहने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी भी क्षेत्र में भारी बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट जारी नहीं है, लेकिन दिवाली (Diwali) तक बादल छाए रहने और हल्की फुहारों की स्थिति बनी रह सकती है।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="1104"]publive-image दिवाली तक बारिश का अलर्ट नहीं।[/caption]

ये भी पढ़ें- Anuppur Grandfather Fraud: नाती-नातिन ने नाना को ठगा, PF निकलवाने के नाम पर हड़पे 10 लाख रुपए

नवंबर से बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग का अनुमान है कि नवंबर से ठंड (Cold Wave) का असर तेजी से बढ़ेगा, जो जनवरी तक चरम पर रहेगा। इस बार फरवरी तक सर्दी बने रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार की सर्दियां 2010 के बाद सबसे कड़क साबित हो सकती हैं। उत्तर-पश्चिम भारत (North-West India) में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) ठंड को और बढ़ाएंगे।

Advertisment

विदा हुआ मानसून

प्रदेश से मानसून (Monsoon) आधिकारिक तौर पर विदा हो चुका है। इस साल मानसून 16 जून को प्रवेश कर 13 अक्टूबर को विदा हुआ, यानी करीब 3 महीने 28 दिन एक्टिव रहा। इसके बावजूद कई जिलों में बादलों और फुहारों का दौर जारी है। इस बार मानसून में भोपाल, ग्वालियर समेत करीब 30 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बताया कि इस साल मध्यप्रदेश में औसत से बेहतर वर्षा (Rainfall) हुई।

MPPSC News: भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव! ESB एक- MPPSC साल में कराएगा 5 एग्जाम, मेरिट लिस्ट से होगी विभागीय भर्ती

मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है। अब तक हर पद के लिए अलग-अलग परीक्षा कराने की लंबी प्रक्रिया को खत्म करते हुए सरकार एक नई व्यवस्था लागू करने जा रही है। इस नई व्यवस्था के तहत मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) साल में केवल 5 प्रमुख परीक्षाएं कराएगा, जबकि कर्मचारी चयन मंडल (ESB) यानी पूर्व का व्यापम सिर्फ एक बड़ी परीक्षा लेगा। इस बदलाव से न सिर्फ अभ्यर्थियों पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Advertisment
MADHYA PRADESH weather mp weather update rainfall in mp bhopal rain western disturbance imd forecast Khandwa Weather Indore rain temperature drop MP Dhanteras 2025 Cold Wave India Winter 2025 Monsoon MP Divya E Surendran Diwali Weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें