हाइलाइट्स
-
अगले 4 दिन रहेगा आंधी-बारिश का दौर
-
भोपाल- इंदौर समेत 45 जिलों में बारिश का अलर्ट
-
रविवार को भी अधिकांश जिलों में खराब रहेगा मौसम
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम ने अपना रंग बदल लिया है। पूरे प्रदेश में तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन और दो टर्फ लाइन के कारण आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 45 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर जैसे बड़े शहरों में रविवार को भी खराब मौसम की संभावना जताई गई है।
इंदौर, ग्वालियर समेत 45 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में चक्रवात के तीन सिस्टम सक्रिय होने से आंधी और बारिश का सिलसिला जारी है। ओले भी गिर रहे हैं। शनिवार को भोपाल में धूल भरी आंधी चली, और कई जिलों में बारिश और ओले गिरे। रविवार को भी मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन-जबलपुर सहित 45 जिलों में अलर्ट जारी है।
इस वजह से मौमस में बदलाव
मौसम विभाग के मुताबिक 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन के अलावा दो टर्फ भी गुजर रही है। इस वजह से मौसम बदला हुआ है। अगले चार दिन यानी, 7 मई तक प्रदेश में तेज आंधी चलने और बारिश होने की संभावना है।

नरसिंहपुर सबसे गर्म रहा, तापमान 43.8 डिग्री
मध्यप्रदेश में शनिवार को आंधी, बारिश और ओलों के साथ गर्मी का भी असर देखने को मिला। नरसिंहपुर सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। रतलाम में 43.4 डिग्री, खरगोन में 42.6 डिग्री, शाजापुर में 42.4 डिग्री और खंडवा में 42.1 डिग्री दर्ज किया गया।
बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में पारा 41.1 डिग्री, इंदौर में 40.8 डिग्री, ग्वालियर में 34.1 डिग्री, उज्जैन में 41.4 डिग्री और जबलपुर में 38.9 डिग्री दर्ज किया गया। पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 35 डिग्री दर्ज किया गया। सिवनी, छिंदवाड़ा, सीधी, टीकमगढ़, रायसेन और शिवपुरी में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
सतना में पेड़ गिरने से महिला की मौत
सतना में शनिवार रात उचेहरा-नागौद रोड पर तेज आंधी के चलते एक बाइक पर पेड़ गिर गया। इस हादसे में बाइक पर सवार महिला सावित्री कोरी (50) घायल हो गई। वह अपने पति शेषमणि के साथ जबलपुर से सतना आ रही थी और दोनों अकहा गांव में एक शादी में शामिल होने जा रहे थे।
घटना रात लगभग 8 बजे हुई, जब एक दंपत्ति बाइक पर पोड़ी गांव की ओर जा रहे थे। अचानक तेज आंधी आई और एक पेड़ उनकी बाइक पर गिर पड़ा। बाइक चला रहे शेषमणि तो बच गए, लेकिन पीछे बैठी सावित्री पेड़ के नीचे आ गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और घायल सावित्री को उचेहरा अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
छतरपुर में आग लगने से बुजुर्ग महिला झुलसी, मौत

उधर, छतरपुर जिले की घुवारा तहसील के चिरोला गांव में शनिवार, 3 मई को दर्जनभर घरों में आग लग गई। इसमें एक बुजुर्ग महिला की जलने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि शाम के समय तेज आंधी के कारण गांव के एक हिस्से में आग भड़क गई, जो तेज हवाओं के कारण तेजी से फैलती चली गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक 10 से 12 घरों तक आग पहुंच गई।
आग से महिला गुलाब रानी यादव (65 ) झुलस गई। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल बच्चों और महिलाओं को तत्काल बड़ामलहरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सभी की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
जानें, अगले 4 कैसा रहेगा मौमस
4 मई को उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर में ओले गिरने की संभावना है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, हरदा, बुरहानपुर, देवास, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, निवाड़ी, टीकमगढ़, दमोह, सागर, नर्मदापुरम, रायसेन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांडुर्णा, बालाघाट, सिवनी, मंडला, कटनी, पन्ना, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली में गरज-चमक, तेज आंधी और बारिश भी हो सकती है।
5 मई को भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, हरदा, बुरहानपुर, देवास, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा में गरज-चमक और आंधी का अलर्ट है। इसके अलावा, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी, अनूपपुर, मंदसौर, नीमच, निवाड़ी, टीकमगढ़, दमोह, सागर, नर्मदापुरम, रायसेन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढर्णा, बालाघाट, सिवनी, मंडला, कटनी, पन्ना, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, सिंगरौली में भी गरज-चमक, तेज आंधी और बारिश की संभावना है।
6 मई को भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, हरदा, बुरहानपुर, देवास, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा, रतलाम, मंदसौर में बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा नीमच, दमोह, नर्मदापुरम, रायसेन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढर्णा, बालाघाट, सिवनी, मंडला, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, कटनी, पन्ना, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर में गरज-चमक, तेज आंधी और बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें: इंदौर में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारे पर मचा बवाल: BJP पार्षद से बहस में TI बोले- क्या मेरी रगों में मुस्लिम खून है?
7 मई को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, दमोह, पन्ना, कटनी, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, उमरिया में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
MP में आधी रात को जारी की नई तबादला नीति: CM की अनुमति के बिना नहीं होंगे ट्रांसफर, खराब परफॉर्मेंस वालों की पहले बदली
MP Transfer Policy: मध्यप्रदेश सरकार ने कैबिनेट की मंजूरी के चार दिन बाद, शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात 12:05 बजे नई तबादला नीति को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया। इस नीति के तहत अब 1 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2025 के बीच किसी भी अधिकारी-कर्मचारी का ट्रांसफर मुख्यमंत्री की अनुमति के बिना नहीं किया जा सकेगा। यहां बता दें, 29 अप्रैल 2025 को कैबिनेट की बैठक में इस तबादला नीति को मंजूरी दी गई थी, लेकिन सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा इसके आदेश जारी नहीं किए गए थे। अब इसे आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…