Advertisment

MP Weather Update: बदलेगा मौसम, बढ़ेगी चिपचिपी गर्मी, कलियासोत डैम से रोड पर पहुंचा मगरमच्छ

लोगों को उमस का सामना करना पड़ेगा। कम बारिश से चिपचिपी गर्मी सताएगी, भोपाल में कलियासोत डैम में पानी का लेवल बढ़ने से मगरमच्छ सड़क पर आ गया।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Update: बदलेगा मौसम, बढ़ेगी चिपचिपी गर्मी, कलियासोत डैम से रोड पर पहुंचा मगरमच्छ

भोपाल। MP Weather Update: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भले ही बारिश का दौर थमा है लेकिन अन्य जिलों में अभी भी भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। हालांकि एक फिर मौसम बदलेगा। जिससे लोगों को उमस का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल दो दिनों तक कम बारिश से चिपचिपी गर्मी सताती रहेगी।

Advertisment

कई जिलों में बारिश से लोग परेशान हैं। बुरहानपुर में पुलिया टूटने से परेशान लोग मरीज को खटिया लेकर नदी को पार कर रहे हैं। तो राजधानी भोपाल में कलियासोत डैम में पानी का लेवल बढ़ने से मगरमच्छ सड़क पर आ गया।

कलियासोत डैम से रोड़ पर आया मगरमच्छ

बीते दिनों प्रदेश में हुई तेज बारिश होने से बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ा है। पिछले सप्ताह कलियासोत डैम के 2 गेट खोले गए। तो अब इस डेम से एक मगरमच्छ सड़क पर आ गया है। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ सड़क पर एकट्ठी हो रही है।

बुरहानपुर में ढही पुलिया

आपको बता दें बुरहानपुर जिले में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते तीन से चार दिनों से यहां लाइट गुल है। आटा चक्कियां भी बंद पड़ी है, जिससे आम जन को परेशानी हो रही है। कई बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।

Advertisment

[caption id="attachment_239845" align="alignnone" width="859"]burhanpur-news-mp-weather-update-26-july बुरहानपुर में तेज बारिश से सड़क संपर्क टूट गया है , नदी का पुल बहने से मरीज को खटिया पर ले जाकर नदी पार कराते लोग[/caption]

सड़क का संपर्क टूटा, पुल बहा

सतपुड़ा की ऊंची पहाड़ी पर बसा गांव जम्बुपानी जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर है। विगत दिनों तेज बारिश के वजह से पहाड़ी क्षेत्र का सड़क भी उखड़ गई है। सिर्फ दो पहिया वाहन आ सकते हैं, लेकिन बीच नदी में पानी होने से नदी करने में लोगों को परेशानी आ रही है। बाढ़ के पानी से आने जाने के रास्ते पर बना पुल वह भी टूट कर बह गया है। ग्राम के राहुल महाजन के बताए अनुसार गांव के निवासी आम सिंह का पैर फैक्चर होने पर डॉक्टर ने इसे 5 दिन बाद बुरहानपुर बुलाया था। सड़क का रास्ता बंद होने के कारण इलाज के लिए इसे खटिया पर डाल के गांव वालों की मदद से इसे नदी पार करवा रहे हैं।

Aaj ka Rashifal: इस राशि के लिए बन रहा है आज नौकरी मिलने का योग, जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्यफल

Advertisment

अभी और झेलनी पड़ेगी उमस

अभी कोई स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव नहीं होने के कारण एमपी में 2 से 3 दिन तक बारिश की गतिविधियां धीमी पड़ेंगी। इसके बाद फिर स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से भारी बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।

Aaj ka Panchang: आज क्या होगा अगर आप उत्तर दिशा की यात्रा करेंगे तो, पढ़ें आज का पंचांग में

MP Weather Update, Crocodile reached the road from Kaliasot Dam, culvert broke in burhanpur, Increased tension of farmers, Monsoon, Today july weather forcast, mp heavy rain red alert, bhopal lake, bhopal bada talab ka bada water level, 26 july, भोपाल मौसम केंद्र, एमपी वेदर

Advertisment
monsoon mp weather update bhopal lake एमपी वेदर भोपाल मौसम केंद्र Increased tension of farmers bhopal bada talab ka bada water level mp heavy rain red alert 26 july Crocodile reached the road from Kaliasot Dam Today july weather forcast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें