Advertisment

MP Weather: मध्यप्रदेश के 7 जिलों में आज ओले का अलर्ट, सतना-हरदा समेत 34 जिलों में होगी बारिश

MP Weather, Rain in Madhya Pradesh; Aaj ka mausham samachar, ग्वालियर-मुरैना समेत 34 जिलों में बारिश की संभावना है।

author-image
Kushagra valuskar
MP Weather: मध्यप्रदेश के 7 जिलों में आज ओले का अलर्ट, सतना-हरदा समेत 34 जिलों में होगी बारिश

MP Weather: मध्यप्रदेश में अगले दो दिन तक कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। 11-12 जनवरी को ग्वालियर-मुरैना समेत 34 जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं, नर्मदापुरम, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, हरदा, बैतूल और बुरहानपुर में ओले गिरने का अलर्ट है।

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार (13 जनवरी) से तेज सर्दी का दौर दोबारा शुरू होगा। मौसम वैज्ञानिक, वीएस यादव के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण ओले-बारिश का अलर्ट है। दिन और रात के तापमान में वृद्धि होगी। 13 जनवरी से पारा गिर जाएगा।

दो मौसमी सिस्टम के कारण होगी बारिश

वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि पूर्वी व पश्चिम दो विपरित दिशाओं की हवा आपस में टकराने से नमी आएगी। यही नमी मावठे के रूप में बरसेगी। इस कारण अगले 48 घंटे तक भोपाल में बादल छाने की संभावना है।

बर्फीली हवा के असर से कड़ाके की ठंड

पिछले दिनों हवा चलने से मध्यप्रदेश के कई शहरों में दिन-रात में कड़ाके की सर्दी रही। पिछले चार दिन पारा काफी नीचे रहा। अब यह सिलसिला शनिवार को रूक जाएगा। आईएमडी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और लद्दाख में बर्फ पिघलने से ठंड बढ़ेगी।

Advertisment

publive-image

अगले 2 दिन कैसा रहेगा एमपी का मौसम?

11 जनवरी- शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, हरदा, बैतूल, बुरहानपुर और नर्मदापुरम में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, डिंडोरी, पांढुर्णा, और नरसिंहपुर में गरज-चमक के साथ बारिश संभव है।

12 जनवरी- छतरपुर, दमोह, नरसिंहपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, जबलपुर, दमोह, कटनी, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मउगंज, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, मंडला, डिंडोरी, मैहर, उमरिया और शहडोल में बारिश हो सकती है।

weather update weather news mp weather Rain in MP bhopal weather Weather of MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें