भोपाल। MP Weather Update प्रदेश में भले ही सुबह से सूर्य देवता के दर्शन हो रहे हों mp weather alert लेकिन ठंड से फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग ने पहले ही कोहरे और शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि बीते दिनों एमपी के नौगांव में गिरे पारे में थोड़ी राहत नजर आई है। यहां पारे में थोड़ा उछाल आया है। बैतूल जबलपुर, छतरपुर, रीवा, उमरिया,दतिया में शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है। इसके अलावा अन्य कई जिलों में शीतलहर के हालात बने हुए हैं।
पाला पड़ने के आसार —
MP में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी है। जहां प्रदेश के ज्यादातर जिलों में शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। प्रदेश में सबसे ठंडा शहर नौगांव रहा। जहां सोमवार की रात का पारा 3 डिग्री दर्ज किया गया। तो वहीं ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में पाला के आसार जताए गए हैं। ग्वालियर, दतिया दोनों जिलों में घने कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है। ठंड बढ़ने के साथ ही ग्वालियर जिलें में हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है।
छतरपुर में बढ़ा पारा —
मौसम विभाग द्वारा जो तापमान दर्ज किया गया है उसके अनुसार बीते 24 घंटों में नौगांव में सोमवार की रात का पारा 3 डिग्री दर्ज किया गया। यानि बीते तीन दिनों की अपेक्षा पारे में थोड़ी राहत मिली है। यहां रात में तो कड़ाके की ठंड है पर दिन का तापमान थोड़ा बढ़ा है। दिन में निकली तेज धूप ने थोड़ी राहत दिलाई है। आपको बता दें शनिवार की रात नौगांव शहर ने ठंड के सारे रिकार्ड तोड़ दिए थे। जहां पारा जीरो डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ गया था। लगातार दो दिन यहां का पारा -1 डिग्री दर्ज किया गया था।
ऑरेंज और येलो अलर्ट —
आपको बता दें मौसम विभाग ने घना कोहरे और शीत लहर को लेकर अलर्ट जारी कर दिया था। घना कोहरा वाले क्षेत्रों की बात करें तो यहां ग्वालियर, दतिया, छतरपुर, टीकमगढ़, भिंड, मुरैना उमरिया में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं रीवा, सतना, जबलपुर, बालाघाट में यलो अलर्ट के साथ चेतावनी जारी की गई है।
सबसे गर्म और सबसे ठंडे शहर —
सबसे ठंडा नौगाँव 1.5
सबसे गर्म खरगोन 30.6