/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-01-28-at-14.54.02.jpeg)
भोपाल: राजधानी भोपाल में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। पिछले हफ्ते से बढ़ी ठंड ने राजधानी सहित पूरे प्रदेश को ठिठुरा दिया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के कारण अगले दो दिनों तक ठंड के तेवर इसी तरह बने रहेंगे। हालांकि पिछले कुछ दिनों मौसम में गर्माहट ठी, लेकिन बीते कुछ दिनों से ठंड का कहर बढ़ गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार से पूर्वी मध्यप्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी मिलने के आसार हैं। इससे जबलपुर संभाग में कहीं-कहीं बादल छाने के साथ ही बूंदाबांदी भी होने की संभावना है। इससे शेष प्रदेश में तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने के भी आसार हैं। आने वाले दिनों में 15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से सर्द हवाएं चलने से राजधानी सहित पूरे प्रदेश में दिन और रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है।
पिछले 48 घंटे में रात के तापमान में 5.8 डिग्री की गिरावट
बता दें कि, प्रदेश के 8 जिलों में भी शीतलहर चली और 14 जिलों में दिन ठंड़ा रहा। राजधानी में पिछले 48 घंटे में रात के तापमान में 5.8 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है। अब उत्तर-पश्चिमी मप्र में अगले पांच-छह दिनों तक ऐसी ही ठंड पड़ने के आसार हैं।
मौसम विज्ञानी के मुताबिक आंध्र तट पर एक प्रति-चक्रवात बन गया है। इस सिस्टम के कारण छत्तीसगढ़ और उससे लगे पूर्वी मध्य प्रदेश में हवा का रुख दक्षिणी होने लगा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें