भोपाल: नए साल के पहले दिन प्रदेश में शीतलहर, जनवरी में 22 दिन चलेगी शीतलहर, मध्यप्रदेश में इस महीने बारिश का भी ट्रेंड. 15 जनवरी तक भोपाल में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 1-2 जनवरी को हल्के से मध्यम रहेगा कोहरा, ग्वालियर और शाजापुर में छाया घना कोहरा. कोहरे के चलते 500 मीटर रही विजिबिलिटी, भोपाल में पारा 9.6, जबलपुर में 9.5 डिग्री दर्ज. इंदौर- 14.3, ग्वालियर- 11.4 और उज्जैन- 13 डिग्री रहा, रात में राजगढ़ सबसे ठंडा, पारा 5.6 डिग्री दर्ज, मंडला में 6.7, पचमढ़ी में 8.5, नरसिंहपुर में 8.8 डिग्री दर्ज.
Breaking News: Mukesh Chandrakar हत्या मामले में एक्शन, ठेकेदार और उसका भाई रितेश हैं मुख्य संदेही
जगदलपुर: मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में एक्शन, ठेकेदार और उसका भाई रितेश हैं मुख्य संदेही, मामले में कुल 3 लोगों...