Advertisment

MP Weather Update: अगले 4 दिन तक प्रदेश में बढ़ेगी ठिठुरन, कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ी, 13 जिलों में शीतलहर अलर्ट जारी। पहाड़ी राज्यों की बर्फबारी से तापमान में तेज गिरावट दर्ज।

author-image
Wasif Khan
MP Weather Update: अगले 4 दिन तक प्रदेश में बढ़ेगी ठिठुरन, कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

हाइलाइट्स

  • प्रदेश में अगले 4 दिन बढ़ेगी ठिठुरन

  • 13 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी

  • बर्फबारी से तापमान में तेज गिरावट

Advertisment

MP Weather Update 13 November: पहाड़ी राज्यों में हो रही लगातार बर्फबारी का सीधा असर अब मध्य प्रदेश पर दिख रहा है। उत्तर की ओर से आ रही तेज और सर्द हवाओं ने पूरे प्रदेश को जकड़ लिया है। अनूपपुर और बालाघाट जैसे इलाकों में पिछले दो दिनों से कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है, जबकि भोपाल, इंदौर समेत 13 जिलों में शीतलहर का खतरा बढ़ गया है। यह दौर अगले चार दिन तक प्रदेश की ठिठुरन और बढ़ा सकता है।

ठंडी हवाओं ने दिन और रात के तापमान में तेज गिरावट दर्ज कराई है। कई हिस्सों में पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है, जबकि कुछ शहरों में अब भी तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है।

प्रदेश में बढ़ी सर्द हवाएं

राज्य के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में ठिठुरन साफ महसूस की जा रही है। दिन में हल्की धूप मिल रही है, लेकिन हवा की दिशा उत्तर से दक्षिण की ओर होने के कारण ठंड लगातार बढ़ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटे प्रदेश के लिए और चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं, क्योंकि ठंडी हवाओं का असर और गहरा सकता है।

Advertisment

पश्चिमी मध्य प्रदेश में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, जिससे रात का तापमान और गिरने की आशंका है। वहीं इंदौर, राजगढ़, भोपाल, सतना और जबलपुर जैसे जिलों में कड़ाके की ठंड की स्थिति बन सकती है।

ये भी पढ़ें- MP Civil Judge Exam 2022 Result: इंदौर की भामिनि राठी ने किया टॉप, MP सिविल जज परीक्षा-2022 का अंतिम परिणाम जारी

पांच शहरों में तापमान का हाल

ठंड के असर के बावजूद कई जिलों में दिन का पारा 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार खजुराहो में 31.0 डिग्री, नरसिंहगढ़ में 30.8 डिग्री, नर्मदापुरम में 30.6 डिग्री, बड़वानी में 30.2 डिग्री और खंडवा में 30.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Advertisment

इसके विपरीत, प्रदेश का सबसे कम तापमान कल्याणपुर (शहडोल) में 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

बर्फबारी के कारण गिरा पारा

पाकिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में बने ऊपरी हवा के चक्रवात (Upper Air Cyclonic Circulation) का सीधा असर मध्य प्रदेश के तापमान पर दिखाई दे रहा है। पहाड़ी राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में शुरुआती बर्फबारी ने उत्तर भारत की हवा को और ठंडा कर दिया है। यही हवा प्रदेश के मैदानी इलाकों तक पहुंच रही है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार वेस्टर्न डिस्टरबेंस (Western Disturbance) एक सप्ताह पहले सक्रिय हो गया, जिसके कारण पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है और तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है।

Advertisment

मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने स्थिति को देखते हुए शीतलहर का Yellow Alert जारी किया है और लोगों को सुबह-शाम ठंड से बचाव की सलाह दी गई है।

[caption id="attachment_930110" align="alignnone" width="1066"]publive-image IMD Bhopal[/caption]

MP New Promotion Policy: एमपी प्रमोशन में आरक्षण मामला, HC ने खारिज की अजाक्स की याचिका, गुरुवार को अगली सुनवाई

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने पदोन्नति में आरक्षण मामले पर जारी सुनवाई पर रोक लगाने की मांग करने वाली अजाक्स (अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ) की हस्तक्षेप याचिका को ठुकरा दिया है। हाईकोर्ट ने फाइनल हियरिंग (अंतिम सुनवाई) को जारी रखने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने हाईकोर्ट से सुनवाई जारी रखने का आग्रह किया, ताकि नई प्रमोशन पॉलिसी पर जल्द फैसला आए और कर्मचारियों को पदोन्नति दी जा सके। बुधवार को याचिकाकर्ताओं का पक्ष सुनने के बाद, कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

mp weather mp weather alert bhopal weather indore weather IMD update western disturbance india weather today MP Temperature cold wave alert Madhya Pradesh cold wave MP Forecast Winter Update India Cold Day MP Snowfall Impact India MP News Weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें