/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Cold-Wave-Alert.webp)
MP Cold Wave Alert
हाइलाइट्स
एमपी में कड़ाके की ठंड, शीतलहर का प्रकोप
इंदौर-भोपाल में न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड
अगले 24 घंटे में शीतलहर और तेज होगी !
MP Cold Wave Alert: मध्य प्रदेश में ठंड ने पिछले 24 घंटों में करवट बदल ली है। कड़ाके की शीतलहर के कारण कई जिलों में लोगों को सुबह और शाम भी भारी सर्दी का सामना करना पड़ रहा। सोमवार, 17 नवंबर को सुबह 8:30 बजे के मौसम प्रेक्षण के आधार पर जारी रिपोर्ट में बताया गया कि
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के सभी 10 संभागों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहा, लेकिन तापमान लगातार नीचे गिरने से सर्दी का असर कई गुना बढ़ गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mp-Weather1.webp)
राजगढ़ में गिर रहा लगातार टेम्प्रेचर
प्रदेश में राजगढ़ सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान सिर्फ 5.0°C दर्ज किया गया। वहीं सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.5°C खंडवा में रिकॉर्ड किया गया।
भोपाल-इंदौर में तीव्र शीतलहर
धार, खंडवा, बड़वानी, रीवा, जबलपुर, शहडोल, नौगांव (छतरपुर), बैतूल और मलाजखंड (बालाघाट) जैसे जिलों में शीतलहर का असर देखने को मिला।
भोपाल, इंदौर, सिहोर, राजगढ़ और शाजापुर में तीव्र शीतलहर दर्ज की गई, जिससे सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों और दिहाड़ी मजदूरों को खासा प्रभावित होना पड़ा।
सिहोर, इंदौर, शाजापुर, बैतूल और मलाजखंड में दिन में काफी ठंड रही। यहां दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Weather2-300x255.webp)
अधिकतर संभागों में तापमान सामान्य ने नीचे
न्यूनतम तापमान कई संभागों में सामान्य से 5.5°C से 8.7°C तक कम रहा। खासतौर पर भोपाल, इंदौर और उज्जैन में पारा सामान्य से काफी नीचे चला गया। जबलपुर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, रीवा और सागर संभागों में भी तापमान सामान्य से 3.2°C से 4.5°C तक नीचे चला गया।
प्रदेश के टॉप 5 सबसे ठंडे शहर
- राजगढ़ - 5.0°C
- भोपाल - 5.2°C
- गिरवर (शाजापुर) - 5.4°C
- कल्याणपुर (शहडोल) - 6.1°C
- सीहोर - 6.8°C
टॉप 5 सबसे गर्म शहर (अधिकतम तापमान)
- खंडवा - 29.5°C
- नर्मदापुरम -29.2°C
- तालुन/खरगौन - 28.6°C
- सतना - 28.2°C
- विदिशा/सागर - 28.0°C
अगले 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम ?
अगले 24 घंटों में भी मौसम शुष्क रहने की ही संभावना है, लेकिन शीतलहर का असर और गहरा सकता है। प्रदेश में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई।
ये भी पढ़ें: Bhopal School Timing Change: MP में शीतलहर के चलते भोपाल में बदला स्कूल का समय,जिला शिक्षाधिकारी ने जारी किया आदेश
MP School Timing: कड़ाके की ठंड-शीत लहर के चलते इंदौर और सागर में बदला स्कूलों का समय, जानें कहां-क्या रहेगा चेंज टाइम
Indore School Timing Change: इंदौर में लगातार बढ़ रही शीतलहर और ठंड को देखते हुए कलेक्टर शिवम वर्मा ने जिले के सभी शासकीय और निजी स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है। अब प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी तक सभी स्कूल सुबह 9 बजे के बाद ही शुरू होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ECEzn0Ts-Indore-School-Timing-Change.webp)
चैनल से जुड़ें