Advertisment

एमपी में अगले 48 घंटे में कड़ाके की ठंड: कई जिलों के स्कूलों छुट्टी घोषित, पारे में 2-3 डिग्री की होगी गिरावट

MP Weather Update: कड़ाके की ठंड के चलते ग्वालियर और मुरैना में 6 जनवरी को नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई थी

author-image
Rohit Sahu
Weather Update

Weather Update

MP Weather Update: वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के प्रभाव से मध्यप्रदेश में जनवरी में तेज ठंड का दूसरा दौर 7 जनवरी से शुरू होने वाला है। यह सिस्टम प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में रविवार से सक्रिय हो गया है, और इसका असर दो दिन बाद महसूस होगा। इससे पहले, ग्वालियर-चंबल, उज्जैन, सागर और रीवा संभाग में कोहरे का असर देखा जाएगा।

Advertisment

कड़ाके की ठंड के चलते ग्वालियर और मुरैना में 6 जनवरी को नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई थी। 7 जनवरी से 31 जनवरी तक इन स्कूलों की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच आयोजित होंगी। वहीं, भिंड जिले में भी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है, और 31 जनवरी तक सुबह 10 बजे से पहले स्कूल संचालित नहीं होंगे।

संडे को मंडला सबसे ठंडा

रविवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान मंडला में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जहां शीतलहर का प्रभाव देखने को मिला। हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा। भिंड, मुरैना और ग्वालियर में घना कोहरा छाया रहा। ग्वालियर एयरपोर्ट पर तीसरे दिन भी सुबह के समय दृश्यता शून्य पर पहुंच गई थी, जबकि खजुराहो और रीवा एयरपोर्ट पर दृश्यता 50 मीटर रही।

अगले 48 घंटे में कड़ाके की ठंड

मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस की सक्रियता से उत्तर से बर्फीली हवाएं आने लगेंगी, जिनकी गति तेज होगी। इन हवाओं से ठंड का असर बढ़ेगा और दिन-रात दोनों के तापमान में गिरावट आएगी।

Advertisment

अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के कारण हवाओं का रुख बदलने से कुछ क्षेत्रों में बादल छाने लगे हैं, जिससे रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने के बाद हवाओं का रुख फिर से उत्तरी दिशा में हो जाएगा, जिससे 7 जनवरी से न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: MP NEWS : Barnagar को लेकर क्या बोले CM Mohan, कहा- यहां की डिग्री सब पर भारी है!

6 और 7 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?

6 जनवरी: ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, सीधी, मऊगंज, सिंगरौली, सीधी, मैहर, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में कोहरे का अलर्ट रहेगा। 7 जनवरी: ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल में मध्यम कोहरा छाया रहेगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: उज्जैन की जेल में चरस सप्लाई: जेलप्रहरी कैदियों तक पहुंचाता था, घटना के बाद जेल सुपरिटेंडेंट ने किया निलंबित

Gwalior gwalior weather indore weather Minimum temperature cold Mandla Temperature Cold Wave Pachmarhi Fog Dense fog in Gwalior severe cold in MP in next 48 hoursWestern disturbance trough
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें