/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/final-1.webp)
हाइलाइट्स
- राजगढ़ सबसे ठंडा, तापमान 16 डिग्री से नीचे
- 12 जिलों से मानसून की विदाई पूरी
- 14 अक्टूबर से बारिश का नया सिस्टम सक्रिय होगा
MP Weather Update: अक्टूबर का महीना अभी आधा भी नहीं गुज़रा और मध्यप्रदेश में सर्दी की दस्तक महसूस होने लगी है। दिन में धूप है, लेकिन रातें ठंडी हो चली हैं। राजगढ़ का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ है, जबकि भोपाल में पारा 18 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाएं अब प्रदेश के मौसम को प्रभावित कर रही हैं।
14 अक्टूबर से बन रहा बारिश का नया सिस्टम
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में अगले चार दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। 11 से 13 अक्टूबर तक कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन 14 अक्टूबर से पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं। फिलहाल किसी तेज बारिश के सिस्टम के सक्रिय होने की स्थिति नहीं है।
12 जिलों से मानसून की विदाई पूरी
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के 12 जिलों ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम से मानसून पूरी तरह लौट चुका है। राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्सों से भी मानसून ने विदाई ले ली है। अब पूरे प्रदेश में मानसून के लौटने के हालात अनुकूल हैं।
ये भी पढ़ें:नोबेल पुरस्कार 2025 का ऐलान: वेनेजुएला की मारिया कोरिना को मिला नोबेल शांति पुरस्कार
दिन का तापमान भी 30° के नीचे
ठंडी हवाओं के असर से कई शहरों में दिन का तापमान भी घटा है। गुरुवार को पचमढ़ी में अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री, बैतूल में 27.7, दतिया में 29.7 और शिवपुरी में 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में दिन में हल्की धूप और शाम को ठंडी हवा चली।
बारिश के आंकड़े बताते हैं, सीजन पूरा
इस बार गुना में सबसे ज्यादा 65.6 इंच बारिश दर्ज की गई, जबकि मंडला और रायसेन में 62 इंच से अधिक पानी गिरा। सबसे कम बारिश वाले जिलों में शाजापुर (28.9 इंच), खरगोन (29.6 इंच) और खंडवा (32 इंच) रहे। इंदौर संभाग में सितंबर में हुई तेज बारिश से हालात सुधरे और सामान्य बारिश का लक्ष्य पूरा हो गया।
सर्दी की रफ्तार अब बढ़ेगी
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अब से ठंड धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी। अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से मध्यप्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से नीचे जाने के आसार हैं। पहाड़ी इलाकों — पचमढ़ी, बैतूल और छिंदवाड़ा — में सबसे पहले ठंड महसूस होगी।
मध्यप्रदेश में अब मौसम करवट ले चुका है। मानसून लगभग विदा हो चुका है और सर्दी के पहले झोंके ने दस्तक दे दी है। अगले कुछ दिनों में रातें और ठंडी होंगी और अक्टूबर का यह बदलाव नवंबर की सर्दी का इशारा दे रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/5Yt2YZhU-Capture.webp)
चैनल से जुड़ें