MP Weather Update: मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लोगों को ठंड से राहत है। सर्द हवाओं की रफ्तार धीमी हो गई है, इसलिए तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि अब ये राहत खत्म होने वाली है, क्योंकि तेज ठंड फिर लौटने वाली है।
जल्द लौटेगी कड़कड़ाती ठंड
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों में होने वाली बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं की स्पीड तेज हो जाएगी। एक बार फिर ठंड का असर देखने को मिलेगा। कई जिलों में कोहरा रहेगा। मध्यप्रदेश में ठंड का असर 3-4 दिनों तक रहेगा। कई जिलों में 24 जनवरी से तेज ठंड पड़ने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री तक जाएगा।
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी
उत्तराखंड समेत आसपास के जिलों में भारी बर्फबारी हो रही है। ऐसे में मध्यप्रदेश के मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं का कहर देखने को मिल सकता है। सर्द हवाओं के रफ्तार पकड़ने से तापमान गिरेगा और ठंड बढ़ेगी।
ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग में हो सकती है बारिश
मौसम वैज्ञानिकों ने सर्द हवाओं के साथ-साथ वैदर डिस्टरबेंस की वजह से मौसम बिगड़ने की आशंका जताई है। ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश हो सकती है। वहीं सागर संभाग में भी पानी गिर सकता है।
ये खबर भी पढ़ें: मप्र में 69 डीएसपी के ट्रांसफर, कई शहरों के सीएसपी, एसडीओपी भी बदले
अलग-अलग हिस्सों में वैदर डिस्टरबेंस का असर
मौसम विभाग के मुताबिक वैदर डिस्टरबेंस का असर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में देखने मिलेगा। कुछ इलाकों में बूंदाबांदी तो वहीं कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश हो सकती है।
मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा: विवाद पर हाईकोर्ट की सख्ती, सरकार ने एक हफ्ते में नहीं दिया जवाब तो लगेगा जुर्माना
MPTET Controversy: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति विवेक जैन की युगलपीठ ने शिक्षक पात्रता और शिक्षक चयन परीक्षा के विवाद पर सख्ती बरती है। राज्य शासन की ओर से किए गए निवेदन पर पूर्व में जारी नोटिस का जवाब पेश करने एक हफ्ते की मोहलत दे दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…