/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/1028582-mp-weather-update.jpg)
भोपाल। MP Weather Update: मध्यप्रदेश के मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बंगाल की खाड़ी से उठ रही हवाओं के साथ प्रदेश में नमी भी आ रही है। जिसके चलते बीते दो दिनों से पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई है। रविवार को भी छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और बैतूल में बौछारें पड़ने की संभावना हैं। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो सोमवार से इंदौर, भोपाल, उज्जैन संभागों के कई इलाकों में बादल छाने और बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विज्ञानी पीके साहा के मुताबिक शनिवार को राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया। यह तापमान सामान्य से एक डिग्री से. कम था। इसके अलावा न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह शुक्रवार के न्यूनतम 15.4 डिग्री से. के मुकाबले 0.4 डिग्री से. कम रहा। साहा का कहना है कि फिलहाल वर्तमान में हवाओं का रुख उत्तर-पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी बना हुआ है। इसके साथ ही उत्तर भारत की तरफ से आ रही हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
बर्फबारी भी होने के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि सोमवार से इंदौर, भोपाल, उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का सिलसिला भी शुरू हो सकता है। वहीं ईरान पर बना पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास आ सकता है। इसके असर से उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के भी आसार है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us