MP Weather Update: भोपाल मौसम केंद्र ने 18 अप्रैल, शुक्रवार दोपहर से अगले पांच दिन के मौसम का पूर्वानुमान (MP Weather Forecast) जारी किया गया है। जिसके तहत शनिवार से अगले चार दिन प्रदेशभर का मौसम शुष्क (weather dry) रहेगा। करीब 2 से 3 डिग्री तक पारा (Mercury) बढ़ने के आसार हैं। ऐसे में कुछ जिलों में पारा 42 डिग्री के पार हो सकता हैं। भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore) में भी असर दिखेगा।
17 जिलों में शाम को हल्की गरज-बौछार
मौसम केंद्र की सीनियर वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रन के मुताबिक, प्रदेश के 17 जिलों में मौसम केंद्र से शुक्रवार शाम को हल्की गरज के साथ बौछारों (Light rain with thunder) की संभावना जताई हैं। जिसमें शिवपुरी, आशोकनगर, रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम (Narmadapuram), बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नरसिंगपुर, जबलपुर (Jablpur), सियोनी, बालाघाट, डिंडोरी, मंडला, अनुपपुर, शाहडोल, उमरिया जिला शामिल हैं।
इन जिलों में बौछार की संभावना
प्रदेश के पश्चिम और पूर्व क्षेत्र में अगले 14 घंटे यानी 19 अप्रैल, शनिवार सुबह 8ण्30 बजे तक छह जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना जताई गई हैं। इनमें प्रदेश के पश्चिम-पूर्व क्षेत्र के सिहोर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा (Khandwa), देवास (Devas) और शाजापुर (Shajapur) जिला शामिल हैं। 20 से 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी। पारा 42 डिग्री रहेगा।
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: एमपी में मौसम का उलटफेर, तप रहा रतलाम, इंदौर में बूंदाबांदी, जानिए प्रदेश के मौसम का हाल
यहां है चक्रवात का प्रभाव
– पूर्वोत्तर ईरान (Iran) और उससे निकटवर्ती अफगानिस्तान (Afganistan) पर पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का प्रभाव रहेगा। ये विक्षोभ माध्य समुद्र (Ocean) तल से 3.1 और 9.6 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है।
– एक ऊपरी हवा का चक्रवात (Cyclone) दक्षिणी उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है।
– एक ट्रफ उत्तरी मध्य महाराष्ट्र (Maharashtra)से मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक (Karnataka), रायलसीमा, तमिलनाडु (Tamilnadu) से होकर मन्नार की खाड़ी तक माध्य समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई से गुजर रहा है।
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: पचमढ़ी सबसे ठंडा, रतलाम सबसे गर्म; इंदौर-जबलपुर में हल्की बारिश, कई जिलों में चली तेज हवाएं