Advertisment

MP Weather Update: भोपाल समेत MP के कई शहरों में गर्मी का कहर, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Heatwave in Madhya Pradesh April 2025; मध्य प्रदेश में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। भोपाल, रतलाम, उज्जैन समेत कई शहरों में तापमान 42 डिग्री पार।

author-image
Kushagra valuskar
MP Weather Update: भोपाल समेत MP के कई शहरों में गर्मी का कहर, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

मध्यप्रदेश मौसम अपडेट।

हाइलाइट्स
  • एमपी में सीजन का सबसे गर्म दिन।
  • गर्म हवाओं के कारण तापमान तेजी से बढ़ रहा।
  • तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ने की संभावना।
Advertisment

MP Weather Update: अप्रैल का पहला हफ्ता खत्म होते ही मध्य प्रदेश में गर्मी ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पारा तेजी से चढ़ रहा है। रविवार को मौसम ने अब तक का सबसे गर्म रूप दिखाया, जहां दिन का तापमान कई शहरों में 42 डिग्री के पार पहुंच गया।

रतलाम में लू के हालात

रविवार को रतलाम सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके अलावा नर्मदापुरम में 42.2 डिग्री, खजुराहो में 42 डिग्री, गुना और उज्जैन में 41 डिग्री, जबकि भोपाल में 40.5 डिग्री तापमान रहा। गर्म हवाओं और राजस्थान से आ रही सूखी लपटों के कारण कई इलाकों में लू जैसे हालात बन गए हैं।

publive-image

भोपाल में 1.5 डिग्री तापमान का इजाफा

भोपाल में शनिवार के मुकाबले रविवार को तापमान में 1.5 डिग्री का इजाफा दर्ज किया गया। दिन का तापमान 40.5 डिग्री तक पहुंच गया, हालांकि रात के समय 1.2 डिग्री की गिरावट आई और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज हुआ।

Advertisment

IMD का अलर्ट- अगले 48 घंटे और तपेगा एमपी

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले 48 घंटों में तापमान 43 डिग्री तक पहुंच सकता है। सोलर रेडिएशन और सूखी गर्म हवाएं प्रदेश के तापमान को और बढ़ा सकती हैं।

पचमढ़ी सबसे ठंडा, सीधी और शहडोल में राहत

जहां एक ओर प्रदेश गर्मी से तप रहा है, वहीं पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में न्यूनतम तापमान सबसे कम 14.4 डिग्री दर्ज हुआ। इसके अलावा सीधी में 15.8 डिग्री, कल्याणपुर (शहडोल) में 16 डिग्री, उमरिया में 17.5 और नरसिंहपुर में 17.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

पांच बड़े शहरों का हाल- उज्जैन सबसे गर्म, ग्वालियर की हवा सबसे खराब

शहर

अधिकतम तापमान

न्यूनतम तापमान

AQI

भोपाल40.5 डिग्री सेल्सियस20 डिग्री सेल्सियस118
इंदौर39.8 डिग्री सेल्सियस22.4 डिग्री सेल्सियस147
जबलपुर39.6 डिग्री सेल्सियस18.4 डिग्री सेल्सियस143
ग्वालियर40 डिग्री सेल्सियस19 डिग्री सेल्सियस293
उज्जैन41 डिग्री सेल्सियस19 डिग्री सेल्सियस68
Advertisment

अगर आपको खबर अच्छी लगी है तो इसे शेयर करें और हमें Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें।

यह भी पढ़ें-
Advertisment
mp weather mp weather update bhopal weather mp weather forecast एमपी मौसम mp weather 7 april 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें