Advertisment

MP Weather: एमपी में फिर ली मौसम ने करवट, भोपाल समेत इन जिलों में होगी बारिश! जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों का मौसम?

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मौसम ने अलग-अलग रूप दिखाना शुरू कर दिया है। जहां दक्षिणी जिलों में भारी बारिश और गरज के साथ आंधी की चेतावनी जारी की गई है, वहीं उत्तरी जिलों में लू का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों के लिए अलग-अलग चेतावनियां जारी की हैं।

author-image
Ujjwal Rai
MP Weather

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मौसम ने अलग-अलग रूप दिखाना शुरू कर दिया है। जहां दक्षिणी जिलों में भारी बारिश और गरज के साथ आंधी की चेतावनी (MP Weather Update) जारी की गई है, वहीं उत्तरी जिलों में लू का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों के लिए अलग-अलग चेतावनियां जारी की हैं।

Advertisment

साउथ MP में बारिश-थंडरस्टॉर्म की वार्निंग

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी मध्य प्रदेश के खरगौन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल और बालाघाट जिलों में आज (17 मई) और कल (18 मई) बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही गरज के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।

18 मई को इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश!

publive-image

यह मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल (MP Weather Update) द्वारा 18 मई 2025 के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान का नक्शा है। इसमें वर्षा वितरण और मौसम संबंधी चेतावनियां दी गई हैं। इसके मुताबिक बालाघाट, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगौन, धार, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ में बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा रीवा, सतना, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट, मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, आलीराजपुर में गरज-चमक, तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा), और संभावित गर्म रातों की चेतावनी है।

भोपाल में बारिश के आसार

आज (17 मई) एमपी की राजधानी भोपाल (MP Weather Update) में दोपहर के समय तेज धूप देखने को मिली थी। वहीं, शाम होते ही मौसम में बदलाव आ गया है। मौसम वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रन ने सेंट्रल रीजन यानी भोपाल, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, रायसेन और सीहोर जिलों में 19 से 21 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इससे गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

Advertisment

publive-image

भोपाल (MP Weather Update) में मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ सकती हैं। हालांकि, अभी तक बारी बारिश की चेतावनी नहीं दी गई है।

उत्तरी मध्य प्रदेश में लू का प्रकोप जारी

जबकि दक्षिणी और मध्य क्षेत्र में बारिश की संभावना है, उत्तरी मध्य प्रदेश के जिलों में लू की चेतावनी दी गई है। ग्वालियर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी और दतिया जिलों में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए 20 मई तक लू की चेतावनी जारी की है।

ये भी पढ़ें...YouTuber Jyoti Malhotra Arrested: पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, 6 आरोपी गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें