/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Weather-Update-20.webp)
MP Weather Update
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के तीन संभागों में आज यानी मंगलवार, 21 अक्टूबर, 2025 से बारिश के आसार है। सुबह से भोपाल समेत अन्य जिलों में आसमान में बादल छाए रहे। इससे उमस में थोड़ी राहत महसूस की गई।
भोपाल मौसम केंद्र की सीनियर वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रन के मुताबिक, साउथ-ईस्ट की बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) सक्रिय है, जिसका असर मध्यप्रदेश के मध्य, साउथ-ईस्ट और वेस्ट एरिया में देखा जा सकता है। अब तक के पूवानुमान के अनुसार, अगले चार दिन तक इसका असर रहेगा।
3 संभागों में सर्कुलेशन का असर
मौसम विभाग के अनुसार, 24 अक्टूबर तक भोपाल, इंदौर और जबलपुर संभागों के अधिकांश जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के लगभग आधे हिस्से में हल्की बारिश के साथ बिजली कड़कने और गरज-चमक की गतिविधियां जारी रह सकती हैं।
इन जिलों में बारिश का अनुमान
मंगलवार, 21 अक्टूबर, 2025: मौसम विभाग से 9 जिलों में अलर्ट जारी किया है। जिसमें हरदा, नर्मदापुरम (होशंगाबाद), बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट जिले शामिल हैं, जहां हल्की फुहारों और गरज-चमक की चेतावनी दी है।
बुधवार, 22 अक्टूबर, 2025: प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से में असर देखा गया है। इनमें इंदौर, भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, जबलपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर जैसे क्षेत्रों में मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है।
रात के तापमान में गिरावट दर्ज
23 और 24 अक्टूबर, 2025: राज्य के दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है। मौसम में आए इस बदलाव के कारण रात के तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की गई है। रविवार-सोमवार की रात को राज्य के अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान में कमी आई।
भोपाल में तापमान 17.2 डिग्री
भोपाल में न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसी तरह इंदौर में न्यूनतम 20.2 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में न्यूनतम 20.5 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर में न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
देखें मैप...
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MvakBhYQ-21-Oct-2025-MP-Map.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/22-Oct-2025-MP-Map.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/23-Oct-2025-MP-Map.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/24-Oct-2025-MP-Map-222x300.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/25-Oct-2025-MP-Map-222x300.webp)
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
नहीं रहे शोले के जेलर गोवर्धन असरानी: 84 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, कुछ घंटों पहले दी थीं दिवाली शुभकामनाएं
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Govardhan-Asrani-death-Sholay-jailer-hindi-news.webp)
Govardhan Asrani Death: ‘हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं’ शोले फिल्म में ये यादगार डायलॉग बोलने वाले गोवर्धन असरानी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया। गोवर्धन असरानी कॉमेडी वाले किरदारों के लिए जाने जाते थे। गोवर्धन असरानी का निधन सोमवार दोपहर 1 बजे हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें