Advertisment

MP Weather Update: एमपी में कड़ाके की ठंड पर हल्का ब्रेक, 23 दिसंबर से फिर रहें ठिठुरन को तैयार

author-image
Kushagra valuskar
MP Weather Update: एमपी में कड़ाके की ठंड पर हल्का ब्रेक, 23 दिसंबर से फिर रहें ठिठुरन को तैयार

MP Weather Update: एमपी में कड़ाके की ठंड का एक ओर दौर 23-25 दिसंबर के बीच आएगा। यह जनवरी तक रहेगा। वहीं, ग्वालियर, चंबल और सागर में कोहरा रहेगा। भोपाल, उज्जैन और जबलपुर में रात का तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा।

Advertisment

मौसम विभाग ने गुरुवार (19 दिसंबर) को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी और छतरपुर में कोहरा छाने की संभावना जताई है। बाकी शहरों में मौसम साफ रहेगा। दिन में धूप आ सकती है। मंगलवार-बुधवार की रात को ठंड से राहत मिली है। रात्रि के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हुई है।

पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 2.4 डिग्री रहा। मंडला में 3.5 डिग्री, उमरिया में 3.8 डिग्री, नौगांव में 4 डिग्री, टीकमगढ़ में 5.3 डिग्री और रीवा में 5.4 डिग्री सेल्सियस पारा रहा। वहीं, जबलपुर में 5.2 डिग्री, ग्वालियर में 5.4 डिग्री, भोपाल में 6.2 डिग्री, उज्जैन में 10 डिग्री और इंदौर में 11.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

भोपाल मौसम अपडेट

शहर को शीत लहर से बुधवार को राहत मिली। 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 2.2 डिग्री इजाफा हुआ। 3 से 4 डिग्री पर बना हुआ पारा बुधवार को 6 डिग्री पार रहा। इसकी वजह है कि पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवा का असर कम हुआ है। अगले तीन से चार दिन राहत रहेगी।

Advertisment

मौसम वैज्ञानिक प्रमेंद्र कुमार रैकवार ने अनुसार, एक से दो दिन के अंदर न्यूनतम पारा में 3 डिग्री या ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि वातावरण में ठंडक कम नहीं आएगी। देश के उत्तरी हिस्से में वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहुंचने की संभावना है। इसके बाद शहर में तेज ठंड का एक दौर और शुरू हो सकता है।

इंदौर मौसम अपडेट

इंदौर में पिछले दो दिन से ठंड का दायरा सुबह और रात्रि के समय सिमट गया है। बुधवार सुबह 8 बजे तक हवा में ठंड का एहसास रहा, लेकिन इसके बाद धूप काफी तेज हो गई। अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री रहा। यह सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। रात के पारा में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है।

सोमवार रात को तापमान 10.6 डिग्री था। वहीं, मंगलवार को 11.6 डिग्री दर्ज किया गया। 21 दिसंबर के बाद शहर में कड़ाके की ठंड फिर लौटेगी।

Advertisment

ग्वालियर मौसम अपडेट

पांच से दिन से ग्वालियर कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं। न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। मौसम विभाग के अनुसार, तीन साल बाद ऐसा हुआ है जब दिसंबर के तीसरे हफ्ते में रात का तापमान 5-6 डिग्री के बीच बना है।

आईएमडी के अनुसार, अगले दो दिन तक रात्रि के तापमान में बदलाव की संभावना नहीं है। पिछले दिन की तुलना में अधिकतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 23.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम पारा 0.4 डिग्री सेल्सियस वृद्धि के साथ 5.4 डिग्री रहा।

यह भी पढ़ें-

इंदौर में कड़कड़ाती ठंड में लोक सेवा आयोग को घेरकर बैठे स्टूडेंट, मांगें पूरी होने तक नहीं उठने की चेतावनी

Advertisment

पेड़ काटा या बिना अनुमति दीवार पर लिखने पर लगेगा भारी जुर्माना, बदल गए 5 बड़े नियम

aaj ka mausam mp weather mp weather update मध्यप्रदेश मौसम IMD update Weather of MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें