/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/E9vDaMU8-MP-Weather-Update.webp)
MP Weather Update
हाइलाइट्स
मध्यप्रदेश में मानसून विदाई की ओर
अगले तीन दिन हल्की बारिश संभव
भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मानसून विदाई की ओर बढ़ रहा है। इसी बीच कहीं तेज और कहीं बूंदाबांदी हो रही है।मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक प्रदेश में बूंदाबांदी की संभावना जताई है। हालांकि, मानसूनी विदाई की बेरा में बादल कहीं भी तेज बारिश कर रहे हैं। रविवार की शाम भोपाल समेत 20 से ज्यादा जिलों में झमाझम बारिश हुई। राजधानी में ही ढाई इंच और बैतूल में 2 इंच से ज्यादा पानी गिर गिरा।
प्रदेश में बारिश का अलर्ट नहीं
मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि अगले 3 दिन में हल्की बारिश का दौर रहेगा। वहीं, ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश के कोई आसार नहीं हैं। इसके अलावा प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है।
[caption id="attachment_909689" align="alignnone" width="930"]
रायसेन अस्पताल परिसर में चल रहे भंडारे को भी पानी भरने की वजह से रोकना पड़ा।[/caption]
रायसेन जिला अस्पताल में भरा पानी
रविवार को रायसेन में लगभग एक घंटे की तेज बारिश के बाद जिला अस्पताल परिसर और मुख्य सड़क पर पानी भर गया। अस्पताल परिसर में लगभग आधा फीट पानी जमा हो गया, जिससे यह तालाब जैसा नजर आने लगा। मरीजों और उनके परिजनों को आवाजाही में काफी दिक्कत हुई।
परिसर में चल रहे भंडारे को भी रोकना पड़ा। भंडारे के आयोजक और श्रद्धालु पानी निकालने के लिए वाइपर का इस्तेमाल करते हुए नजर आए, लेकिन पानी का स्तर कम नहीं हो सका। बारिश का पानी मंदिर के दरवाजे तक भी पहुंच गया।
MP Smart Meter Protest; एमपी में स्मार्ट मीटर की अनिवार्यता 3 साल आगे बढ़ी, गहने, बर्तन बेचकर बिल भरने को मजबूर कंज्यूमर
MP Smart Meter Protest: स्मार्ट मीटर के खिलाफ भोपाल में सोमवार, 6 अक्टूबर, 2025 को बड़ा प्रदर्शन हुआ। जिसमें मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के कन्ज्यूमरों ने हिस्सा लेकर अपनी बातें रखी। भोपाल के शाहजहानी पार्क में दोपहर 12.30 बजे से प्रोटेस्ट शुरू हुआ। बिजली उपभोक्ता एसोसिएशन प्रदेश संयोजक रचना अग्रवाल ने कहा कि स्मार्ट मीटर के ​खिलाफ बढ़ते आक्रोश के बीच उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार ने स्मार्ट मीटर लगाने की अनिवार्यता को तीन साल के लिए आगे बढ़ा दिया है। प्रदेश संयोजक रचना अग्रवाल ने यह भी कहा कि 27 अक्टूबर को प्रदेशभर में रोको आंदोलन होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Smart-Meter-Protest-1.webp)
चैनल से जुड़ें