Advertisment

MP Weather Update: एमपी में मौसम ने ली फिरकी, कई जिलों में बारिश, तापमान में गिरावट, कुछ जगहों पर ओले और तेज आंधी

Mp Weather Update: मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और आंधी, तापमान में गिरावट MP Weather Update: Rain, Hailstorm and Thunderstorm in Many Districts of Madhya Pradesh, Temperature Drops

author-image
Ashi sharma
Mp Weather Update

Mp Weather Update

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम ने फिर से करवट ली है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर, शहडोल और सागर संभाग के कई जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि नर्मदापुरम संभाग के कुछ हिस्सों में भी बूंदाबांदी देखने को मिली। वहीं राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहा।

Advertisment

तापमान में बदलाव की तस्वीर

  • रीवा, शहडोल और सागर संभाग में अधिकतम तापमान में 2.5°C से 3.4°C तक गिरावट दर्ज की गई।

  • रीवा संभाग में दिन का तापमान सामान्य से 3.8°C तक कम रहा।

  • शहडोल और सागर संभाग में तापमान सामान्य से 2.6°C से 2.9°C तक कम रहा।

  • उज्जैन और ग्वालियर संभाग में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.6°C तक अधिक रहा।

5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर

शहर (जिला)तापमान (°C में)
अमरकंटक (अनूपपुर)17.1
पचमढ़ी (नर्मदापुरम)17.4
नौगाँव (छतरपुर)17.5
कटनीपुर (शहडोल)18.8
नरसिंहपुर19.2

5 सबसे अधिक न्यूनतम तापमान वाले शहर:

शहर (जिला)तापमान (°C में)
खंडवा26.0
खातेगांव (देवास)25.9
गुना24.5
खरगोन / नर्मदापुरम24.4
भैंसदा (सीहोर)24.0
Advertisment

5 सबसे कम अधिकतम तापमान वाले शहर:

शहर (जिला)तापमान (°C में)
अमरकंटक (अनूपपुर)30.4
पचमढ़ी (नर्मदापुरम)32.8
नौगाँव (छतरपुर)34.0
चित्रकूट (सतना)34.1
रीवा34.6

5 सबसे अधिक अधिकतम तापमान वाले शहर:

शहर (जिला)तापमान (°C में)
नर्मदापुरम40.2
धार / खंडवा40.1
खरगोन / नरसिंहपुर40.0
तालुन (बड़वानी)39.7
रतलाम39.5

राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान: 40.2°C नर्मदापुरम में दर्ज किया गया।
राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान: 17.1°C अमरकंटक (अनूपपुर) में रहा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- UP Weather Today: यूपी में आज भी जारी रहेगा बारिश और आंधी दौर, फिर 4 डिग्री बढ़ेगा तापमान, 8 जिलों में अलर्ट

कहां-कहां हुई बारिश?

स्थानवर्षा (मिमी में)
अमरपुर24.2
तैमूरा20.0
देवरी (सागर)20.0
बरघाट13.2
केसली8.2
पथरिया7.0
तेंदूखेड़ा (नरसिंहपुर)7.0
अमरकंटक6.0
करांजिया6.0
बजाग6.0

कहां-कहां गिरे ओले?

खंडवा, खरगोन और मंडला जिलों में बीते 24 घंटों के दौरान ओलावृष्टि दर्ज की गई, जिससे इन इलाकों में फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। तेज हवाओं और बदले मौसम के बीच अचानक हुई ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे किया जा रहा है ताकि नुकसान का आकलन किया जा सके और आवश्यक सहायता पहुंचाई जा सके।

Advertisment
तेज हवा और आंधी 
जिलारफ्तार (किमी/घंटा)
जबलपुर AP65
सागर58
सिंगरौली47
शाजापुर41
हरदा / सीहोर43
अशोकनगर36
उज्जैन / खंडवा30

वर्षा और तेज हवाओं से प्रभावित जिले

धार, इंदौर, खरगोन, बैतूल, भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा, देवास, उज्जैन, अशोकनगर, सागर, दमोह, शहडोल, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और डिंडोरी सहित प्रदेश के कई जिले तेज हवाओं, बारिश और बदलते मौसम के प्रभाव में रहे। इन जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि, झोंकेदार हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश देखने को मिली, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई और तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें- छत्‍तीसगढ़ का मौसम: रायपुर में आज बारिश के आसार, तीन दिन बाद दो से तीन डिग्री बढ़ेगा तापमान

MP Weather News mp weather today bhopal Weather Update Hailstorm in MP jabalpur weather मध्य प्रदेश मौसम समाचार भोपाल मौसम आज का मौसम एमपी जबलपुर मौसम रिपोर्ट एमपी बारिश अपडेट ओलावृष्टि एमपी आंधी तूफान मध्यप्रदेश तापमान गिरावट एमपी इंदौर बारिश रीवा मौसम समाचार एमपी ताजा मौसम खबर Madhya Pradesh rain update thunderstorm MP temperature drop MP Indore rain report Rewa weather news latest MP weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें