Advertisment

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश, भोपाल और इंदौर में गर्मी ने किया परेशान, 5 शहरों का पारा 43 पार

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम ने करवट ली। कई शहरों में बारिश हुई और कुछ जगहों पर ओले गिरे। भोपाल और इंदौर में भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान किया।

author-image
Rahul Garhwal
MP Weather update barish Mousam bhopal indore temperature

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश
  • कई जिलों में तेज गर्मी ने दिखाया असर
  • 5 शहरों में 43 डिग्री के ऊपर तापमान रहा
Advertisment

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को बारिश हुई। कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। वहीं कुछ जिलों में गर्मी ने तेज असर दिखाया। इंदौर और भोपाल खूब तपे। उज्जैन-रतलाम समेत 5 शहरों में पारा 43 डिग्री से ऊपर पहुंच गया।

इन जिलों में बारिश

गुरुवार दोपहर को डिंडोरी, अनूपपुर, कटनी, उमरिया, सिवनी, मैहर, बालाघाट और पांढुर्ना में बारिश हुई। मैहर और डिंडोरी में ओले भी गिरे।

इन जिलों में शुक्रवार को बारिश की संभावना

शुक्रवार को पन्ना, मंडला, छिंदवाड़ा, शहडोल, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, नीमच, मंदसौर, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, रतलाम, उज्जैन और राजगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

Advertisment

इंदौर-भोपाल समेत 5 शहरों में पारा 43 पार

MP के कुछ जिलों में बारिश हुई तो वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत कई शहरों में तेज गर्मी ने लोगों को परेशान किया। मई के पहले ही दिन शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, गुना, नरसिंहपुर में पारा 43 डिग्री के ऊपर पहुंच गया।

शाजापुर - 43.7 डिग्री

रतलाम - 43.6 डिग्री

उज्जैन - 43.4 डिग्री

नरसिंहपुर - 43.2 डिग्री

गुना - 43.2 डिग्री

भोपाल - 42.5 डिग्री

heat wave mp

मई के पहले हफ्ते में बारिश-ओले, फिर सताएगी गर्मी

मध्यप्रदेश में मई में भीषण गर्मी पड़ेगी। पिछले 10 सालों के आंकड़े देखें तो यूपी और राजस्थान बॉर्डर से जुड़े MP के जिलों में तापमान 48 डिग्री तक पहुंच जाता है। हालांकि मई के पहले हफ्ते में कुछ जिलों में गरज-चमक के बारिश की संभावना है।

MP का पहला डिजिटल रिकॉर्ड रूम: जबलपुर कलेक्ट्रेट में बनकर तैयार, एक क्लिक पर मिलेंगे जमीनों के 100 साल पुराने दस्तावेज

Advertisment

MP first digital record room jabalpur: मध्यप्रदेश के जबलपुर में जमीन के 100 साल पुराने दस्तावेज भी आसानी से मिलेंगे। जबलपुर कलेक्ट्रेट में मध्यप्रदेश का पहला डिजिटल रिकॉर्ड रूम बनकर तैयार है। एक क्लिक पर डॉक्यूमेंट आपके सामने होंगे। जमीनों के दस्तावेज स्कैन करके डिजिटल तो किए ही गए हैं, उन्हें प्लास्टिक के डिब्बों में संभालकर रिकॉर्ड रूम में रखा गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

mp weather mp weather update mp rain mp rain alert Bhopal Temperature Indore Temperature aaj ka mousam mp mousam mp barish mp bhopal Weather mp Indore Weather madhya pradesh ka Mousam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें