हाइलाइट्स
-
मध्यप्रदेश में होगी बारिश
-
मौसम विभाग का अनुमान
-
भोपाल-इंदौर में छाएंगे बादल
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के लोगों को अगले 2 दिनों में भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने MP के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है। तापमान 40 से 44 डिग्री तक जा रहा है।
अगले 2 दिनों में बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक शनिवार 26 अप्रैल और रविवार 27 अप्रैल को जबलपुर और ग्वालियर-चंबल संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 2 दिन बाद रीवा और शहडोल संभाग में भी बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं।
भोपाल में हल्की बूंदाबांदी
शुक्रवार को मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में हल्के बादल छाए रहे। गर्मी ने लोगों को काफी सताया। सबसे ज्यादा 44.6 डिग्री तापमान खजुराहो का दर्ज किया गया। छिंदवाड़ा में अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल के कुछ हिस्सों में देर रात हल्की बूंदाबांदी हुई।

शनिवार को इन जिलों में बारिश
MP में शनिवार को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, विदिशा, सागर, नरसिंहपुर, जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं लू का असर भी रह सकता है।
मध्य और उत्तरी हिस्से में बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक MP में अगले 48 घंटों में पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से राज्य के मध्य और उत्तरी भागों में बारिश की संभावना है। इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है। हालांकि दक्षिणी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज गर्मी पड़ेगी।
ये खबर भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को भोपाल बंद, चेंबर ऑफ कॉमर्स का ऐलान, नहीं खुलेंगी दुकानें
शनिवार को भोपाल और इंदौर में बादल
मौसम विभाग के मुताबिक हवा का रुख पश्चिमी बना है इसलिए अरब सागर से थोड़ी नमी आ रही है। इस वजह से भोपाल, इंदौर संभाग में कहीं-कहीं बादल छाए हैं। शनिवार को भी इंदौर-भोपाल में हल्के बादल छाए रहेंगे।
भोपाल गैंग रेप पीड़िता की आपबीती: फरहान ने रेप करके वीडियो बनाया, उसके दोस्त ने भी की दरिंदगी, धर्म बदलने का दबाव बनाया
Bhopal Gang Rape Case: इंजीनियरिंग कॉलेज में 2022 में सेकंड ईयर में मेरी मुलाकात फरहान खान से हुई थी। उसने मुझसे दोस्ती की थी। कुछ दिनों बाद फरहान मुझे लेकर जहांगीराबाद में उसके दोस्त के घर पहुंचा। उसने वहां मेरे साथ रेप किया और वीडियो बनाया। भोपाल के इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा ने पुलिस को वो सबकुछ बताया जो उसके साथ हुआ था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…