/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-.webp)
हाइलाइट्स
- धार, खरगोन और खंडवा में हल्की बारिश
- अरब सागर पर लो-प्रेशर सिस्टम सक्रिय
- दिन का तापमान बढ़ने के संकेत
MP Weather Update:मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई के बाद मौसम का मिज़ाज बदल रहा है। अगले दो दिनों में कुछ इलाकों में फिर बारिश की दस्तक हो सकती है। हालांकि बारिश के बीच उमस और गर्मी से राहत मिलने के आसार कम हैं।
पश्चिमी MP में हल्की बारिश दर्ज
धार, खरगोन, खंडवा और बड़वानी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। छिंदवाड़ा और बैतूल में भी बूंदाबांदी देखी गई। मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर पर बना लो-प्रेशर सिस्टम प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में नमी ला रहा है।
दोहरे सिस्टम की सक्रियता
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई सुरेंद्रन के मुताबिक, अरब सागर पर सक्रिय सिस्टम के अलावा बंगाल की खाड़ी में भी एक नया लो-प्रेशर बनने की संभावना है। इन दोनों सिस्टम के असर से मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में 24 से 48 घंटे के भीतर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
बिजली गिरने के आसार
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि कई जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे खुले मैदान या पेड़ों के नीचे जाने से बचें और बारिश के दौरान घरों में ही रहें।
इन जिलों पर होगा असर
इस सिस्टम का सबसे ज़्यादा असर धार, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, छिंदवाड़ा में दिख सकता है। वहीं भोपाल और इंदौर में आंशिक बादल और बीच-बीच में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
अगले हफ्ते तक ऐसा रहेगा मौसम का मिज़ाज
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का असर अगले हफ्ते तक रह सकता है। यानी, आने वाले दिनों में सुबह ठंडी हवा और दिन में उमस भरी गर्मी दोनों का अहसास रहेगा।
ये भी पढ़ें:Bhopal: भाईदूज पर लाड़ली बहना योजना की राशि में हुआ इजाफा, अब हर महीने आयेंगे 15 सौ रूपयें…
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-10-23-at-3.50.43-PM-222x300.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-10-23-at-3.50.44-PM-222x300.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-10-23-at-3.50.44-PM-1-222x300.webp)
चैनल से जुड़ें