हाइलाइट्स
-
MP में 2 दिन जमकर बरसेंगे बदरा
-
आज इन 18 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
-
ग्वालियर-जबलपुर में गरज-चमक की चेतावनी
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में आज और कल जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 18 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर-जबलपुर में गरज-चमक की चेतावनी दी है।
आपको बता दें कि मानसून ट्रफ लाइन के मध्य प्रदेश से गुजरने और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के साथ लो प्रेश एरिया एक्टिव होने की वजह से पूरे प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर चल रहा है।
मानसून ने 21 जून को आमद दी थी, इसके बाद से रुक-रुककर, कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हो रही है। पिछले 2 दिनों से तेज बारिश का दौर बना हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो सिस्टम एक्टिव होने की वजह से अगले पांच दिन तक तेज बारश का दौर बना रहने वाला है।
MP में 2 दिन जमकर बरसेंगे बदरा: आज इन 18 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, यहां गरज-चमक की चेतावनी; जानें मौसम अपडेट#MPNews #MonsoonUpdate #Weather #WeatherUpdate #HeavyRain #IMD
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/DmjpusykxN pic.twitter.com/hMTPgLIEBa
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 17, 2024
आज यहां तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 18 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिनमें उज्जैन, नीमच, खरगोन, खंडवा, छिंदवाड़ा, मंदसौर, रतलाम, देवास, कटनी में भारी बारिश का अलर्ट है, जबकि भोपाल, , इंदौर, रायसेन, राजगढ़, झाबुआ, आगर-मालवा, बड़वानीपांढुर्णा, डिंडोरी में तेज बारिश हो सकती है।
MP में अब तक इतनी बारिश
मध्य प्रदेश (MP Weather Update) में अभी तक एवरेज 10.6 इंच बारिश हो चुकी है। ये सामान्य बारिश से 0.4 इंच कम है। ये औसत से 4 प्रतिशत कम है। आपको बता दें कि पूर्वी हिस्से में अब तक 15 प्रतिशत कम बारिश हुई है, जबकि पश्चिमी हिस्से में 7 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है।
डैम-तालाब भराए लबालब
प्रदेश में लगातार बारिश होने से बड़ डैम और तालाब लबालब भर गए हैं। पानी बढ़ता ही जा रहा है। भोपाल के बड़े तालाब में 1659.50 फीट पानी भरा चुका है। वहीं सीहोर के कोराल, शहडोल के बाणसागर, खंडवाके ओंकारेश्वर, जबलपुर के बरगी, नर्मदापुरम के तवा डैम, भोपाल के कलियासोत डैम में भी पानी का स्तर एक से दो फीट बढ़ा है।
बीते दिन यहां गिरा पानी
बीते दिन मंगलवार को भोपाल समेत प्रदेश के 14 जिलों में बारिश हुई। बैतूल में करीब 1 इंच पानी गिर गया। इसके साथ ही इंदौर, रायसेन, धार, गुना, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी, बालाघाट के मलाजखंड में भी कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई।
वहीं शाजापुर के कालापीपल और आसपास के इलाकों में भी बारिश (MP Weather Update) हुई। इससे नदी-नालों में बाढ़ आ गई। पानी ज्यादा गिरने से 2 नालों के बीच एक स्कूल बस फंस गई थी। इसके साथ ही कालापीपल-अरनिया कला रोड पर आना-जाना बंद होने से कई गांवों का संपर्क टूट गया था। उज्जैन की सड़कों पर डेढ़ फीट तक बहा।
ये खबर भी पढ़ें: महिला कांग्रेस की बैठक में तीखी बहस: अलका लांबा की जूता मारने वाली बात पर मधु शर्मा का जवाब सुन हैरान रह जाएंगे आप