Advertisment

जबलपुर समेत 11 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट:ग्वालियर में दिन में लू-रात में बारिश की संभावना,भोपाल-इंदौर में रहेगी गर्मी

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अगले चार दिन बारिश, ओले और आंधी का अलर्ट। जानिए किन जिलों में बारिश और कहां लू चलेगी।

author-image
BP Shrivastava
MP Weather Update

हाइलाइट्स

  • जबलपुर समेत 11 जिलों में ओले- बारिश का अलर्ट
  • ग्वालियर में दिन में लू, रात में बारिश की संभावना
  • इंदौर, भोपाल, उज्जैन में रहेगी गर्मी
Advertisment

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम में बदलाव हो रहा है। अभी अगले 4 दिन तक और ओले, बारिश-आंधी का दौर बना रहेगा। हालांकि, कई जिलों में लू का भी अलर्ट किया गया है। सोमवार, 28 अप्रैल को जबलपुर समेत 11 जिलों में ओले गिरने की चेतावनी दी गई है। जबलपुर को छोड़ प्रदेश के प्रमुख शहरों इंदौर, भोपाल और उज्जैन में गर्मी का असर बरकरार रहेगा।

ग्वालियर में दिन में लू, रात में बारिश का अलर्ट

सोमवार को जिन जिलों में ओले गिरने की चेतावनी है, उनमें छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया और कटनी शामिल हैं। सिंगरौली, सागर, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास में गरज-चमक और बूंदाबांदी हो सकती है। 29-30 अप्रैल और 1 मई को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, लेकिन लू और तेज गर्मी का असर भी देखने को मिल सकता है। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में दिन में लू और रात में बारिश की चेतावनी है।

नौगांव में 10 डिग्री लुढ़का पारा

नौगांव में तापमान 10 डिग्री तक गिर गया, कई जिलों में बारिश हुई। रविवार को बारिश के साथ गर्मी का भी अनुभव हुआ। पूर्वी क्षेत्र में बारिश का सिलसिला जारी रहा। छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, सागर, विदिशा, नरसिंहपुर, सिवनी, उमरिया जैसे कई जिलों में बारिश हुई। भोपाल में शाम को हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई। वहीं, पश्चिमी क्षेत्र में गर्मी का प्रभाव बना रहा।

Advertisment

इन जिलाें में भी पारा गिरा

  • छिंदवाड़ा में 4 डिग्री,

  • खजुराहो में 4.2 डिग्री,

  • सीधी में 6 डिग्री,

  • सिवनी में 2 डिग्री और

  • मलाजखंड में 3.4 डिग्री तापमान में गिरावट देखी गई।

जानें, 4 दिन कैसा रहेगा मौसम ?

28 अप्रैल को छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। सिंगरौली, सागर, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास में गरज-चमक का अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन में बादल तो छा सकते हैं, लेकिन गर्मी का असर बना रहेगा।

29 अप्रैल को ग्वालियर, भिंड, दतिया, मुरैना, श्योपुर, गुना, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, इंदौर, देवास, खरगोन और खंडवा में लू का अलर्ट है। वहीं छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: विधायक आरिफ मसूद धमकी मामले में सियासत: BJP विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ आरोपी की फोटो वायरल, कांग्रेस बोली-साजिश हो रही

30 अप्रैल को ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, भिंड में दिन में लू चलेगी, और रात में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं अशोकनगर, गुना, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, इंदौर, देवास, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में भी लू चल सकती है। रीवा, मऊगंज, सीधी और अनूपपुर में भी मौसम का यही हाल रहेगा।

1 मई को इंदौर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर, गुना, अशोकनगर में लू का खतरा है। वहीं, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया में दिन में लू और रात में बारिश की संभावना है। निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, रायसेन, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, मैहर और सतना में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Advertisment

MP Gold Rate Today: सोने के भाव में मामूली गिरावट, चांदी के रेट भी गिरे, जानें सोने-चांदी के आज के रेट

MP Gold Rate Today

MP Gold Rate Today: इंदौर में सोमवार, 28 अप्रैल को सोने के दाम में मामूली गिरावट देखने को मिली है। वहीं चांदी के प्रति एक किलोग्राम रेट में 1400 रुपए की बड़ी गिरावट सामने आई है। इंदौर में पिछले कुछ सालों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है। इसी वजह है कि लोग अब भी सोने को सुरक्षित निवेश का जरिया मानते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

mp weather update mp weather forecast MP Today Weather Madhya Pradesh weather alert MP rain hail update Jabalpur weather news heat in Bhopal Gwalior Chambal heat wave alert Indore rain possibility Meteorological Department Madhya Pradesh alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें