भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रि-मानसून MP Weather Update एक्टिविटी तेज हो गई हैं। लेकिन इसमें सबसे बड़ी pre monsoon बात ये हैं इसके मानसून के पहले today weather update ही मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन जिलों में भारी बारिश अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ प्रदेश में प्री मॉनसून एक्टिविटी तेज होती नजर आ रही हैं। आपको बता दें बीते दिन भी शाम करीब 7 बजे से बाबा की नगरी उज्जैन में भारी बारिश हुई है। यहां हुई झमाझम बारिश ने लोगों के आवागमन को प्रभावित किया है।
इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश —
मॉनसून के पहले अलीराजपुर ,बड़वानी और झबुआ में भारी बारिश का अलर्ट।
इन जिलों में गरज—चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी —
प्रदेश के 6 संभाग के जिलों में औऱ सागर ,दमोह ,गुना एंव शिवपुरी में गरज चमक के साथ बारिश की सम्भावना जताई गई है। इसके अलावा इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में हो बारिश हो सकती है। तो वहीं अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। तो वहीं बीते 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान की बात करें तो सीधी, ग्वालियर औऱ राजगढ़ में सबसे ज्यादा 45 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।