भोपाल। MP Weather Update बीते करीब तीन-चार दिनों में मौसम में एक बार फिर गर्माहट देखने को मिली है। जिसके चलते मध्यप्रदेश में तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में खासकर 30 और 31 अगस्त को मौसम में एक बार फिर परिवर्तन देखने को मिलेगा। जिसके चलते प्रदेश के तीन से चार जिलों में एक बार फिर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। दरअलस वर्तमान में एक पाकिस्तान में बना एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। जिसके चलते एक ट्रफ लाइन दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश में बनी रहने के कारण इससे मिलने वाली नमी मध्य प्रदेश में भी करा रही है।
आज कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम – MP Weather Update
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में दो सिस्टम एक्टिव हैं जो इस दौरान बारिश करा रहे हैं। सोमवार यानि 27 मार्च को आज भी जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। तो वहीं तीन दिन बाद यानि 30 और 31 मार्च को एक बार फिर ग्वालियर, चंबल और भोपाल के इलाकों में हल्की बारिश का दौर शुरू हो सकता है। सोमवार को भी जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में वर्षा होने के आसार हैं। दो दिन बाद यानि 29 मार्च का एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना के चलते इसके असर से 30-31 मार्च को एक बार फिर ग्वालियर, चंबल, भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। जिसके चलते दिन में तापमान में इन जिलों में बढ़ोत्तरी कम देखने को मिलेगी। आईएमडी के अनुसार फिलहाल एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू-कश्मीर में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना है। तो वहीं तमिलनाडु से पूर्वी मध्य प्रदेश से होते हुए भी दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। जो बारिश का कारण बनी हुई है।
बीते 24 घंटे का हाल – MP Weather Update
बीते 24 घंटों यानि रविवार की बात करें तो सीधी में 15, सतना में 13, मलाजखंड में 7, खजुराहो में 5 2, दमोह में 6 एवं मंडला में 1 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वर्तमान में दो मौसम प्रणालियां बनी हुई हैं।