Advertisment

MP Weather Update: गर्मी के दिनों में बारिश-ओले वाला मौसम, एमपी के इन जिलों में IMD का अलर्ट

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। गर्मी के दिनों में ओले, बारिश और तेज आंधी ने प्रदेश के कई जिलों को प्रभावित किया है। भोपाल, सागर, सीहोर, रीवा समेत 20 से अधिक जिलों में मौसम में अचानक बदलाव देखा गया।

author-image
Ashi sharma
MP Weather Update

MP Weather Update

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। गर्मी के दिनों में ओले, बारिश और तेज आंधी ने प्रदेश के कई जिलों को प्रभावित किया है। भोपाल, सागर, सीहोर, रीवा समेत 20 से अधिक जिलों में मौसम में अचानक बदलाव देखा गया।

Advertisment

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। वहीं, मार्च के अंत तक लू चलने की संभावना है, जिससे तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है।

मौसम में अचानक बदलाव

गुरुवार 20 मार्च को भोपाल, सागर, सीहोर, रीवा समेत 20 से अधिक जिलों में मौसम में अचानक बदलाव देखा गया। कहीं ओले गिरे तो कहीं तेज आंधी और हल्की बारिश हुई। भोपाल में बूंदाबांदी हुई, जबकि रीवा के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि हुई। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि रबी की फसलों को नुकसान होने की आशंका है।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर में ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, मुरैना, ग्वालियर, भिंड और दतिया में तेज आंधी चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शिवपुरी, अशोकनगर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा में गरज-चमक और तेज आंधी की संभावना है।

Advertisment

यह भी पढ़ें-आज और कल छत्‍तीसगढ़ के आधे हिस्‍से में तेज आंधी और बारिश के आसार, जानें कैसा रहेगा मौसम

किसानों की बढ़ती चिंता

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की चिंता बढ़ गई है। रबी की फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है। दमोह, सिवनी, कटनी, सीधी, सिंगरौली, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, रायसेन, नर्मदापुरम, राजगढ़, अशोकनगर, विदिशा, सिवनी, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, मंड, नरसिंहपुर, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और जबलपुर में मौसम में बदलाव के कारण फसलों को खतरा है।

मार्च के अंत में लू का प्रकोप

मौसम विभाग के अनुसार, मार्च के अंतिम दिनों में प्रदेश में लू चलने की संभावना है। कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है। अप्रैल और मई में हीट वेव का असर और भी ज्यादा होगा। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मार्च से मई तक 15 से 20 दिन हीट वेव चल सकती है।

Advertisment

प्रमुख शहरों का तापमान

शहरतापमान (डिग्री सेल्सियस)
भोपाल41.0
इंदौर41.1
ग्वालियर41.8
जबलपुर41.2
उज्जैन42.5
खंडवा38.1
खरगोन38.0
मंडला36.9
नरसिंहपुर36.4
सिवनी36.4

यह भी पढ़ें- Weather Update: MP में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, इन 30 जिलों में बदला रहेगा मौसम

mp weather update gwalior weather madhya pradesh weather today mp rain forecast jabalpur weather MP hailstorm alert MP storm alert MP temperature drop MP cyclone effect MP thunderstorm news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें