Advertisment

MP Weather Update: एमपी के मौसम में बड़ा बदलाव, नया सिस्टम हुआ एक्टिव, अगले 24 घंटे में इन 7 शहरों में बारिश का अलर्ट

Madhya Pradesh Weather Update; एमपी के मौसम में बड़ा बदलाव, नया सिस्टम हुआ एक्टिव, अगले 24 घंटे में इन शहरों में बारिश का अलर्ट, aaj ka mosam, आज का मौसम कैसा रहेगा, वेदर

author-image
Kushagra valuskar
MP Weather Update: एमपी के मौसम में बड़ा बदलाव, नया सिस्टम हुआ एक्टिव, अगले 24 घंटे में इन 7 शहरों में बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश वेदर अपडेट।

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। शनिवार को भिंड के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं, अन्य शहरों का मौसम शुष्क रहा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अधिकतम पारा 36-40 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

Advertisment

मौसम विभाग ने बताई बारिश की वजह

भिंड में हुई बारिश के पीछे मौसम विभाग ने नए सिस्टम का सक्रिय होना वजह बताया है। इसके अलावा, देश के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के कारण राज्य में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली।

आईएमडी के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान चंबल संभाग के जिलों में बारिश दर्ज की गई। भिंड जिले के अटेर में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई।

अधिकतम तापमान में उछाल

इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य से करीब 3 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान भिंड, मुरैना, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, झाबुआ और रतलाम जिले में बारिश की भविष्यवाणी की है।

Advertisment

publive-image

नर्मदापुरम सबसे गर्म, शहडोल सबसे ठंडा

  • शनिवार को नर्मदापुरम जिला प्रदेश का सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
  • कन्नौद, खजुराहो और टीकमगढ़ में तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रहा। राजगढ़, नौगांव, शिवपुरी और कल्याणपुर में भी तापमान 38 से 39 डिग्री के बीच दर्ज किया गया।
  • जबलपुर में 17 डिग्री सेल्सियस सबसे कम तापमान दर्ज हुआ। ग्वालियर में 18.5 डिग्री, उज्जैन में 19 डिग्री, भोपाल में 19.6 डिग्री और इंदौर में 20.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
  • शहडोल जिले के कल्याणपुर शहर में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे ठंडा रहा।

मार्च माह के रिकॉर्ड

मार्च माह के रिकॉर्ड की बात करें तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30 मार्च 2021 को 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

सबसे कम न्यूनतम तापमान 9 मार्च 1979 को 6.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था। इसके बाद से रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक ही दर्ज हो रहा है।

Advertisment

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव

वर्तमान में पश्चिमी अफगानिस्तान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके कारण दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपरी हवा में एक चक्रवात मौजूद है।

इसके प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी हवाएं पड़ोसी राज्यों से गर्मी ला रही हैं, जिससे मध्य प्रदेश के तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, गुजरात और राजस्थान के बाद अब मध्य प्रदेश में भी हीट वेव का असर दिख सकता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

Gold Rate Today: होली के बाद महंगा हुआ सोना, अब 10 ग्राम की इतनी है कीमत, देखें अपने शहर के गोल्ड-सिल्वर का रेट

MP के अधिकारी ने किया गजब: 11 साल पहले जिस टीचर की मौत हो चुकी, उसे पंचायत CEO ने भेजा शॉ कॉज नोटिस

weather update rain alert mp weather update aaj ka mosam आज का मौसम वेदर आज का मौसम कैसा रहेगा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें