Advertisment

MP Weather Update: एमपी में गर्मी का कहर, भोपाल से लेकर इंदौर तक तपिश, मालवा-निमाड़ में भीषण गर्मी का अलर्ट

MP Weather Update: भोपाल सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गर्मी का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

author-image
Kushagra valuskar
MP Weather Update: एमपी में गर्मी का कहर, भोपाल से लेकर इंदौर तक तपिश, मालवा-निमाड़ में भीषण गर्मी का अलर्ट

एमपी मौसम अपडेट (फोटो-कैनवा)

हाइलाइट्स
  • एमपी में तीखे होते जा रहे गर्मी के तेवर।
  • मंगलवार को बड़वानी रहा सबसे गर्म शहर।
  • राज्य में तापमान 35 से 40 डिग्री के बीच।
Advertisment

MP Weather Update: भोपाल सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गर्मी का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री रहा। प्रदेश का सबसे गर्म शहर तालुन (बड़वानी) रहा, जहां पारा 40.1 डिग्री तक पहुंच गया।

तापमान में निरंतर वृद्धि

प्रदेश में दिन और रात के तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है। राजधानी में दो दिन पहले अधिकतम तापमान 34 डिग्री था, जो अब बढ़कर 37 डिग्री हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में यह 40 डिग्री को पार कर सकता है। प्रदेश के अन्य शहरों में भी तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।

पिछले एक दशक में मार्च के महीने में पांच बार तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है। वर्ष 2021 में सर्वाधिक 41.0 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था, जबकि पिछले साल यह 40.9 डिग्री था। रात के तापमान में भी वृद्धि हो रही है और जल्द ही यह 20 डिग्री से अधिक हो सकता है।

Advertisment

publive-image

प्रमुख शहरों में तापमान

  • रतलाम: 39.2 डिग्री
  • धार: 38.6 डिग्री
  • शिवपुरी: 39.0 डिग्री
  • उज्जैन: 37.5 डिग्री
  • ग्वालियर: 38.6 डिग्री
  • इंदौर: 37.6 डिग्री
  • भोपाल: 37.0 डिग्री
  • जबलपुर: 35.8 डिग्री

मालवा-निमाड़ में लू की संभावना

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों में मालवा-निमाड़ क्षेत्र (इंदौर, उज्जैन, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा आदि) में लू चल सकती है। सामान्य से 4.6 डिग्री अधिक तापमान होने पर हीट वेव की स्थिति मानी जाती है।

publive-image

आगामी दो दिनों का पूर्वानुमान

  • 26 मार्च: तीखी धूप और गर्मी बढ़ेगी।
  • 27 मार्च: तापमान में 2-3 डिग्री की और वृद्धि संभव है।
Advertisment

अप्रैल-मई में और बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार, अप्रैल और मई में हीट वेव का प्रभाव अधिक रहेगा। इस दौरान 30-35 दिनों तक गर्म हवाएं चल सकती हैं। विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी है कि इस साल 15-20 दिन हीट वेव की स्थिति बन सकती है।

यह भी पढ़ें-

MP बोर्ड में बड़ा बदलाव: अब स्टूडेंट्स को मिलेगा डबल चांस, साल में दो बार होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं

Property Tax Payment: ‘अभी भरो, आधा बचाओ’, 31 मार्च के बाद टैक्स होगा डबल, ऐसे ऑनलाइन भरें नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स

Advertisment
mp weather mp weather update aaj ka mosam bhopal weather IMD update एमपी मौसम Weather of MP Ratlam Weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें