Advertisment

MP Weather Update : प्रदेश में बना नया चक्रवात दिखाएगा असर, इन जिलों में एक बार फिर झमाझम बारिश के आसार

MP Weather Update : प्रदेश में बना नया चक्रवात दिखाएगा असर, इन जिलों में एक बार फिर झमाझम बारिश के आसार mp-weather-update-a-new-cyclone-formed-in-the-state-will-show-its-effect-once-again-there-is-a-possibility-of-rain-in-these-districts-pds

author-image
Bansal News
MP Weather Update : प्रदेश में बना नया चक्रवात दिखाएगा असर, इन जिलों में एक बार फिर झमाझम बारिश के आसार

भोपाल। प्रदेश में कुछ दिनों से MP Weather Update : थमा मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ने weather Alert वाला है। जीं हा मौसम विभाग के अनुसार 29 अगस्त यानि आज से मध्यप्रदेश में एक बार फिर से एक नया चक्रवातीय घेरा सक्रिय होने वाला है। आपको बता दें इसी के चलते बंगाल की खाड़ी में नमी आएगी। जिसके चलते एक बार फिर एमपी में मानसून सक्रिय हो सकता है। इसके अनुसार मौसम विभाग ने सागर संभाग के जिलों में एक बार फिर भारी बारिश से लोगों को को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

Advertisment

इन जिलों में गिर सकती है आकाशीय बिजली -
आपको बता दें मौसम विभाग द्वारा जो चेतावनी जारी की गई है उसके अनुसार नर्मदापुर, रीवा, सागर, अनुपपूर, चंबल, रीवा आदि संभागों के जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी के साथ मौसम विभाग ने आगाह कर दिया है। उनके अनुसार इन जिलों आकाशीय बिजली चमकने और गिरने दोनों की आशंका बनी हुई है।

18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक बार फिर चलेंगी हवाएं -
भोपाल मौसम विभाग द्वारा जो चेतावनी जारी की गई है उसके अनुसार आने वाले दो दिनों में प्रदेश में 18 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। तो वहीं तापमान की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेन्टीग्रेट और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक जा सकता है।

आने वाले मौसम का हाल -
आपको बता दें इससे पहले भी शुक्रवार को मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान लगाया गया था उसके अनुसार एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है। वो इसलिए क्योंकि बंगाल की खाड़ी में फिर से एक नया सिस्टम बन रहा है। जो 31 अगस्त तक एक्टिव रहेगा। यही वो वेदर सिस्टम है जो एक बार फिर भोपाल और नर्मदापुरम संभाग जलगग्न कर सकता है। इंदौर, उज्जैन सहित प्रदेश के अन्य संभागों में थोड़ी बहुत बारिश की संभावना जताई गई हे। आपको बता दें इससे पहले मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में 19 से 22 अगस्त के बीच मानसून का स्ट्रांग सिस्टम बना था। जिसने प्रदेश को भिगोया भी। लेकिन इस अंतररल में भी इंदौर में कुछ खास बारिश नहीं हुई।

Advertisment

publive-image

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें