/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Weather-Update-28.webp)
MP Weather Update
MP Weather Update 5 November 2025: मध्यप्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला लगभग खत्म होने को आया है।
इस बीच प्रदेश के आधे से ज्यादा इलाकों में तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के 16 जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार जताए है। वैसे 15 नवंबर के बाद से ठंड में तेजी आने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, बुधवार को जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल और शहडोल संभागों में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। जबकि भोपाल, इंदौर और उज्जैन में तेज धूप खिली रहेगी।
यहां बूंदाबांदी का अनुमान
बूंदाबांदी की संभावना वाले जिले: रायसेन, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, कटनी, सिवनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट।
6 नवंबर का विशेष पूर्वानुमान
मौसम केंद्र से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुवार, 6 नवंबर 2025 को भी कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। जिनमें छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट समेत अन्य इलाके शामिल हैं।
मौसम में बदलाव से ठंड की आहट
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मध्य प्रदेश के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) सक्रिय है, जिसके कारण कुछ जिलों में हल्की वर्षा हो सकती है। इसके अलावा, एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) भी सक्रिय हो रहा है, जो जल्द ही भारत पहुंचेगा।
प्रदेश में कैसे आएगी ठंड में तेजी
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। बर्फबारी के बाद उत्तरी हवाओं का प्रवाह बढ़ेगा, जिससे मध्य प्रदेश में ठंड का असर तेज हो जाएगा।
तापमान में शुरुआती गिरावट:इसके बाद उत्तर दिशा से आने वाली हवाओं के कारण पारे में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी। यह परिवर्तन दूसरे सप्ताह तक जारी रहेगा।
कड़ाके की ठंड: 15 नवंबर के बाद पूरे क्षेत्र में तेज ठंड का दौर शुरू होने की संभावना है, जिससे दिन और रात दोनों का तापमान गिरेगा।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/sCy8ws4q-5-November-2025-MP-Map.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/6-November-2025-MP-Map.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/7-November-2025-MP-Map.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/8-November-2025-MP-Map.webp)
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
भोपाल कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, ड्यूटी से गैरहाजिर बीएलओ बर्खास्त
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-BLO-Dismissed.webp)
Bhopal BLO Dismiss: भोपाल कलेक्टर ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर देर रात एक बड़ा एक्शन लिया है। एसआईआर (SIR) सर्वे के कार्य में शामिल नहीं होने पर एक बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें