Advertisment

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में 2-3 मई को बारिश का अलर्ट, रतलाम में 44°C, पचमढ़ी में ठंडक का असर!

MP Weather Report 30 April 2025: रतलाम सबसे गर्म, पचमढ़ी सबसे ठंडा, शहडोल-रीवा में गिरा तापमान Madhya Pradesh Weather Report: Temperature Drops in Shahdol & Rewa, Hailstorm in Balaghat and Singrauli

author-image
Ashi sharma
MP Weather Update

MP Weather Update

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के लगभग 40 जिलों में 2 और 3 मई को बारिश हो सकती है। जिन जिलों में मौसम का बदलाव देखने को मिलेगा, उनमें भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर भी शामिल हैं। इसका कारण वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) का एक्टिव होना है। हालांकि, इससे पहले 30 अप्रैल और 1 मई को प्रदेश में तेज गर्मी का असर रहेगा। खासकर उज्जैन संभाग में लू चलने की संभावना है।

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को रतलाम, नीमच और मंदसौर में लू का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और अनूपपुर जैसे क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत अन्य जिलों में गर्मी का असर बना रहेगा।

पिछले 24 घंटे कैसा रहा मौसम?

पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के जबलपुर और शहडोल संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई, वहीं बाकी हिस्सों में मौसम साफ और गर्म रहा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 दिनों में भी तापमान में खास बदलाव की उम्मीद नहीं है, हालांकि पारा 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है।

कई जिलों में बारिश और आंधी

मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने पलटी मारी। सिवनी, दमोह, सिंगरौली, अनूपपुर और पन्ना में तेज आंधी चली, जबकि रीवा, कटनी, शहडोल, नरसिंहपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सतना, सीधी, मंडला, रायसेन, भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, मैहर, उमरिया, जबलपुर, डिंडौरी, पांढुर्णा और सागर में भी मौसम का मिजाज बदलते हुए बारिश हुई। मंडला में ओलावृष्टि भी देखने को मिली। दूसरी ओर, 8 शहरों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया।

Advertisment

5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर

शहर (जिला)न्यूनतम तापमान (°C)
पचमढ़ी (नर्मदापुरम)18.4
मलाजखंड (बालाघाट)20.3
देवरा (सिंगरौली)20.6
अमरकंटक (अनूपपुर)/नौगांव (छतरपुर)21.2
मंडला21.5

5 सबसे अधिक न्यूनतम तापमान वाले शहर

शहर (जिला)न्यूनतम तापमान (°C)
हाटपिपल्या (देवास)29.1
गरोठ (शाजापुर)27.1
रायसेन/सागर/उज्जैन27.0
भोपाल26.7
रतलाम/दमोह26.5

यह भी पढ़ें- मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर तक का इजाफा; जानिए नई रेट लिस्ट और वजह

5 सबसे कम अधिकतम तापमान वाले शहर

शहर (जिला)अधिकतम तापमान (°C)
अमरकंटक (अनूपपुर)29.9
पचमढ़ी (नर्मदापुरम)35.0
छिंदवाड़ा37.0
मलाजखंड (बालाघाट)37.1
कटनी (शहडोल)/सिवनी37.2
Advertisment

5 सबसे अधिक अधिकतम तापमान वाले शहर

शहर (जिला)अधिकतम तापमान (°C)
रतलाम44.0
धार42.9
नरसिंहपुर42.2
खंडवा42.1
राजगढ़/गुना/टीकमगढ़/उज्जैन/खरगोन42.0

बारिश के आंकड़े 

स्थानवर्षा (मिमी)
वकटनगर12.0
जैतहरी10.0
बिजुरी9.0
अमरकंटक5.0
मलाजखंड3.2
सौसर3.0
वारासिवनी1.2
बर्सा0.4

भोपाल का मौसम अपडेट 

पैरामीटरमान
अधिकतम तापमान41.2°C (सामान्य से +0.2°C अधिक)
न्यूनतम तापमान26.7°C (सामान्य से +1.9°C अधिक)
नमी (सुबह)31.2%
नमी (शाम)14%
Advertisment

आगे का अनुमान

अगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश या तेज हवाएं चलने का असर देखने को मिल सकता है। हालांकि गर्मी का प्रभाव अभी भी बना रहेगा, ऐसे में लोगों को बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

यह भी पढ़ें- भोपाल में बुधवार को 18 से ज्यादा जगहों पर नहीं आएगी बिजली, 2 घंटे से 6 घंटे तक की कटौती, देखें लिस्ट

weather forecast bhopal MP Weather Report मध्य प्रदेश मौसम Hailstorm in MP एमपी मौसम समाचार रतलाम तापमान भोपाल मौसम अपडेट पचमढ़ी ठंडा temperature in MP today rain in Shahdol MP minimum temperature MP maximum temperature Weather Today in Madhya Pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें