Advertisment

MP Weather Update: आफत की बारिश, इन जिलों में IMD का Red, Orange, Yellow Alert जारी, 5 अगस्त तक ऐसा ही रहेगा मौसम

IMD ने MP के कई जिलों में Red, Orange, Yellow Alert जारी कर दिया है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो 5 अगस्त तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather News: मध्यप्रदेश के 27 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, झरनों से बढ़ी पयर्टन स्थलों की खूबसूरती

भोपाल। MP Weather Update: मध्यप्रदेश में एक बा​र फिर मानसून रफ्तार पकड़ने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में रेड, आरेंज और यलो अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश में आफत की बारिश शुरू होने वाली है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो 5 अगस्त तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा।

Advertisment

अश्लेषा में सूर्य कराएंगे भारी बारिश

मौसम विभाग ने तो अपना पूर्वानुमान जारी कर दिया है तो वहीं ज्योतिषीय गणना की बात करें तो सूर्य भी आज अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिसके चलते स्त्री—पुरुष योग एक बार फिर जमकर बारिश करासकते हैं. 15 दिन तक बारिश का ये दौजरी रह सकता है.

अत्यधिक भारी बारिश और ब्रजपात का रेड अलर्ट

भोपाल मौसम केंद्र ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट के साथ चेतावनी जारी कर दी है। जहां उमरिया, कटनी, जबलपुर, मंडला, दमोह और शिवपुरी जिलों में अति भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

यहां होगी तेज बारिश

सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पन्ना में तेज बारिश का अलर्ट है।

Advertisment

यहां होगी हल्की बारिश

भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्की बारिश का अनुमान है।

डिंडोरी से नर्मदा का जल स्तर बढ़ा

आपको बता दें बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते डिंडोरी जिले में नर्मदा नदी उफान पर आ गई है। बारिश के चलते नर्मदा तटों के मंदिर और घाट डूब गए हैं। यहां पर कलेक्टर ने नर्मदा तटों में पहुंचकर जायजा लिया है। इतना ही नहीं मौके पर NDRF की टीम को तैनात कर दिया है। अमरपुर जनपद मुख्यालय जाने वाले सभी रास्ते बंद हो गए हैं। आपको बता दें पुल के ऊपर से बाढ़ का पानी बह रहा है। यहां

बिलगढ़ा बांध के गेट खोले

डिंडोरी में ही बाढ़ के हालात बन रहे हैं। सभी इलाके जलमग्न हो गए हैं। आपको बता दें यहां जिले का सबसे बड़ा बिलगढ़ा बांध का एक गेट भी खोल दिया गया है। जिसके बाद निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Advertisment

बड़े तालाब का बढ़ा जल स्तर

पिछले सप्ताह भारी उमस झेलने के बाद एक बार फिर मौसम सुहाना हो चला है। बड़े तालाब में पानी का जलस्तर बढ़ने लगा है। लोग मौसम का मजा लेने इन जगहों पर पहुंच रहे हैं।

बिरला फैक्ट्री प्लांट में भरा पानी, टावर पर चढ़े कर्मचारी

एमपी के कटनी में हो रही भारी बारिश से निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। बिरला फैक्ट्री के पुट्टी प्लांट में पानी भर गया है। जिसके बाद कर्मचारी टावर पर चढ़ गए हैं।

शहडोल में पोंडा नाला मार्ग पर फसी यात्री बस

आपको बता दें शहडोल में बारिश का दौर जारी है। जहां बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया है। जिसके चलते पोंडा नाला मार्ग पर यात्री बस फंस गई है। तेज बारिश से 25 से 30 गांव इससे प्रभावित हुए हैं। जिससे आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है।

Advertisment

मौसम विभाग की चेतावनी जारी

बारिश के दौरान घर के अंदर से पेड़ के नीचे सेट के फर्श पर न रहें।

सावधानियों और कीका सहारा किउपकरणों के कान के दौरान जत

बात उन सभी वस्तुओं से दूर रहे जो बिजली का संचालन करती है।

बिजली गिरने के दौरान घर के अंदर रहें और स्विच बंद करें।

पुराने मकानों से दूर रहे मौसम चेतावनी सरकारी निर्देशों का पालन करें।

इतनी गति से चलेगी हवाएं

मौसम विभाग के अनुसार ( MP Weather Forcast) गुरूवार के पूर्वानुमान के अनुसार हवा की औसत गति 18 से 20 किमी प्रति घंटे की रह सकती है। तो वहीं सुबह का अधिकतम तापमान 26 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। आकाश की स्थिति मेघमय रहेगी।

MP Weather Update, Increased tension of farmers, Monsoon, Today weather forcast, mp heavy rain red alert, bhopal lake, bhopal bada talab ka bada water level, 3 august, भोपाल मौसम केंद्र, एमपी वेदर

monsoon mp weather update bhopal lake एमपी वेदर भोपाल मौसम केंद्र Increased tension of farmers bhopal bada talab ka bada water level mp heavy rain red alert Today weather forcast 3 august
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें